सूरत
सब्जी व्यापारी को फूड लाइसेंस देने के लिए 45 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमैन गोहिल और प्रशासनिक क्लर्क गुलाम यासीन शेख को एसीबी ने पकड़ लिया है।दोनों ने नगर पालिका के नानपुरा कार्यालय में रिश्वत की रकम मांगी थी।शुक्रवार दोपहर एसीबी ने नानपुरा रंग उपवन के बगल में स्थित खाद्य निरीक्षण कार्यालय में जाल बिछाकर रांदेर जोन के प्रशासनिक लिपिक गुलाम शेख को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उनसे यह बयान लेकर गिरफ्तार कर लिया गया कि उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमैन गोहिल के कहने पर रिश्वत ली थी.
वर्ष 1995 में, अधिकारी हेमैन को सूरत नगर पालिका में सेनेटरी इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती किया गया था। फिर वर्ष 2006 में उन्हें खाद्य निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। साल 2023 में उनका ट्रांसफर रांदेर जोन में कर दिया गया।उनके रिटायर होने में 6 साल बाकी हैं. वर्ष 2017 में नगर पालिका में क्लर्क की भर्ती हुई थी।
प्रशासनिक क्लर्क गुलाम शेख 8 साल से रांदेर जोन में हैं। दोनों कर्मचारी खाद्य लाइसेंस के लिए सब्जी व्यापारी पर दबाव बना रहे थे और दस्तावेज सही होने के बावजूद किसी तरह खामियां निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि है हेमेन पगार एक लाख रुपये से अधिक है वहीं आते यासिन की पगार 35,000 रुपये है।