वाह! समरस में क्वॉरन्टाइन किए गए लोगों के लिए इतनी छूट!!!

Spread the love

सूरत:
मनपा समरस हॉस्टल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए विभिन्न सुविधाएं शुरू करेगा ताकि उन्हें घर का माहौल मिले और वे अकेलापन महसूस न करें। सूरत के नगर आयुक्त बंछानिंधि पाणि ने कहा कि वर्तमान में 505 लोग विकेंद्रीकृत क्वारन्टाइन केंद्र में, 1873 घर में क्वारनाइन और 225 समरस छात्रावास में हैं। क्वारन्टाइन में रहने वाले मरीज़ अकेले रहते हैं, वे किसी से नहीं मिल सकते हैं या उनसे बात नहीं कर सकते हैं, वे अकेला महसूस नहीं करते हैं। मनपा उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल कर रही है। समरस और कोविड केयर सेंटर के मरीजों के लिए एक ऑनलाइन योग क्लास शुरू की जाएगी और लाइब्रेरी से उनकी पसंद की किताबें भी मंगवाई जाएंगी। समरस हॉस्टल में क्वारन्टाइन किए रोगियों के लिए वाई-फाई की भी शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूरत कोविड सेन्टर देश के सबसे अच्छे केंद्रों में से एक है, जहाँ डॉक्टरों के साथ-साथ चिकित्सा दल ने रोगियों की विशेष देखभाल करने का दावा किया है।
सूरत में गुरूवार को कोरोना के 13 नए मरीज आए थे। अब तक यहाँ पर कोरोना के 594 मरीज हो चुके है। इनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, ज़बकि 55 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बाक़ी का उपचार चल रहा है। मनपा कमिश्नर का दावा है कि सूरत में कोरोना के सबसे अधिक टेस्ट किए जा रहे है। प्रति 10 लाख की आबादी पर दो हज़ार का टेस्ट किया जा रहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए मनपा ने स्लम क्षेत्रों मे अबतक 26 फीवर क्लीनिक शुरू किए है। आगामी दिनों में मनपा 100 एमबीबीएस डॉक्टर्स की नियुक्ति करेगी।

शहर को तीन ज़ोन में बाँटा गया
मिली जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज ज्यादा है उन क्षेत्रों को रेड जोन बनाया गया है ।रेड जॉन को ग्रीन जोन में परिवर्तित होने में सामान्य तौर पर 28 दिन लगता है ।यदि इस हिसाब से देखा जाए तो मई महीने के अंत तक संभावना कम दिख रही है ।शहर में अब तक 594 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि सूरत महानगरपालिका कमिश्नर बंछानिधि पानी ने दो दिन पहले ही शहरी जनों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहने का आग्रह किया था ।उन्होंने कहा था कि जब तक किसी भी क्षेत्र में से करो ना पॉजिटिव केस मिलते रहेंगे तब तक वहां रेड जोन बना रहेगा और लॉकडाउन की परिस्थिति यथावत रहेगी ।ऐसे में 3 मई का इंतजार कर रहे सूरत के कुछ क्षेत्रों के लोगों के लिए इंतजार और लंबा हो सकता है