न्यू मनीष मार्केट और तिरूपती मार्केट में मनपा ने तीन दुकाने बंद करवाई

Spread the love


कोरोना के बढते केसों के बीच गुरुवार को सूरत महानगरपालिका ने कपड़ा बाजार में मोटी बेगमवाडी स्थित दो मार्केट की तीन दुकानों के साथ दुकानो के पैसेज की अन्य दुकानें भी बंद करवाए होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह जानकारी कपड़ा बाजार में फैलने के साथ ही व्यापारियों में चिंता और बढ़ गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार मोटी बेगमवाडी में न्यू मनीष मार्केट और तिरूपती टैक्सटाइल मार्केट में दो दुकानों को मनपा के कर्मचारियों ने सेनेटाइज कर के बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर कोरोना संक्रमण के कारण मनपा ने यह फैसला किया। कपड़ा बाजार में मोटी बेगमवाडी क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील है।

यहां वन-वे होने के बावजूज वन-वे का पालन नहीं किया जाता। टैम्पो चालक यहां पर अतिक्रमण कर रखतें हैं। मनपा ने एक दिन पहले ही यहां पर पुलिस प्रशासन ने वन-वे का अमल कराने की अपील की है। कपड़ा बाजार में कल मनपा की टीम ने भी गश्त के दौरान कई व्यापारियों को सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने और मास्क नही पहनने के कारण दंड दिया था।

शुक्रवार को न्यू मनीष मार्केट और तिरूपती मार्केट में कोरोना संक्रमण की जानकारी आते ही व्यापारियों मे भय का माहौल फैल गया है। तिरूपत मार्केट के व्यापारी रामरतन बोहरा ने बताया कि मार्केट में व्यापारी दो पिता पुत्र को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दुकान बंद करा दी गई और सेनेटाइज करा दिया गया है।

इसी तरह से  कपड़ा मार्केट के व्यापारी महेश बियानी ने न्यू मनीष मार्केट में भी व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी दुकानऔर ग्राउन्ड फ्लोर की दुकान सील करा दी गई है।