सूरत: कोरोना से मनपा के सेनेटरी कर्मचारी की मौत

Spread the love


सूरत महानगर पालिका के रक्तपित्त विभाग में काम करने वाले सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की कोरोना के कारण आज मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार सूरत महानगरपालिका के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत गिरीश भादरका कि रविवार को दाखिल किया गया था। उपचार के दौरान स्मीमेर हॉस्पिटल में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रविवार को उन्हें सांस में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। उपचार के दौरान उनकी सवेरे मौत हो गई। उनकी मौत के बाद लोगों में ऐसी चर्चा है कि कोरोना की उपचार के लिए आवश्यक इंजेक्शन की जरूरत थी लेकिन वह नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई।

हालाँकि इस बात के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उनकी घटना मौत के बाद मनपा में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है। क्योंकि मनपा के कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर इन दिनों शहर भर में कोरोना के फ़्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। वह ऐसे सभी जगह जा रहे हैं जहां की कोरोना का संक्रमण है।

इसके बावजूद मनपा के कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम निभा रहे हैं। उपचार के दौरान हॉस्पिटल में आज मनपा के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की मौत ने मनपा कर्मचारियों का हौसला हिला कर रख दिया है। सूरत में रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 200 के करीब मरीज आ रहे हैं।

अब तक सूरत में कोरोना के कारण ढाई सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। मनपा प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद सूरत में कोरोना के लगातार बढ़ते केस में स्थानीय प्रशासन के साथ ही राज्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

सिविल होस्पिटल में 13 हज़ार किलोलीटर का ऑक्सीजन की सिलिंडर लगाया

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सिविल होस्पिटल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कोरोना के मरीजों को कोई भी तकलीफ ना हो इसलिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिविल हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों की संख्या के कारण ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यक को देखते हुए 13000 किलो लीटर की ऑक्सीजन टैंक इंस्टॉल की गई है।


केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ने ही सूरत में बढ़ रहे कोरोना की संख्या पर वॉच रखी है। बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से सूरत सिविल हॉस्पिटल को 25 वेंटीलेटर दिए गए थे। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी वेंटिलेटर और बेड की मुहैया कराई थी।

हाल में ही सूरत सिविल हॉस्पिटल में नर्सिंग कॉलेज के सामने वृक्षों को काटकर ऑक्सीजन इंस्टॉलेशन किया गया। बड़ौदा की आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई गई है। यह नर्सिंग कॉलेज के पीछे की ओर लगाई गई है।

टैंक में ऑक्सीजन रिज़र्व लेवल पर पहुंचेगा। तब डिजिटल सिस्टम की ओर से कंपनी को मैसेज पहुंच जाएगा। इससे कंपनी फीलिंग करके पूरा भर देगी। सूरत में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं।

इसके चलते प्रशासन ने सरकारी हॉस्पिटल के साथ निजी हॉस्पिटलों को भी कोरोना की उपचार के लिए छूट दी है। कोरोना के बढ़ते संख्या के कारण निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज बहुत बढ़ गए हैं। मनपा प्रशासन बार-बार शहरी जनों को सतर्क रहने की सूचना दे रहा है।