मोबाइल क्लीनिक वैन- कोरोना से लड़ने का नया शस्त्र!

Spread the love

सूरत
कोरोना के बढ़ते आतंक से लड़ने के लिए सूरत महानगर पालिका और कड़े प्रयास कर रही है।सूरत महानगर पालिका ने लोगों के बीच जाकर कोरोना की जाँच करने के लिए चार मोबाइल क्लिनिक वैन ख़रीदने का फ़ैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में अब तक 28 के क़रीब कोरोना के मरीज़ दर्ज हो चुके हैं।इनमें से चार की मौत हो चुकी है ।रांदेर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज़ दर्ज हुए हैं । रोग और नही बढ़े इस कारण महानगरपालिका ने जिन क्षेत्रों में अधिक कोरोना के मरीज़ दर्ज हुए वहाँ मास क्वारन्टाइन घोषित कर दिया है।फ़िलहाल रांदेर और बेग़म पूरा क्षेत्र को मास्क क्वारन्टाइन घोषित किया गया है।

क्लीनिक मोबाइल वैन ख़रीदने पर विचार
मनपा ने श्रमिकों के क्षेत्र मे कोरोना जाँचने के लिए फीवर क्लिनिक शुरू किया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मनपा अब लोगों के बीच जा कर कोरोना की जाँच के लिए क्लीनिक मोबाइल वैन ख़रीदने पर विचार कर रही है।

फ़िलहाल मनपा ने चार क्लिनिक मोबाइल वैन ख़रीदने का प्रस्ताव रखा है ।यह वैन एपेडेमिक सर्वलंस के जाने वाली टीम को दिए जाएंगी । इन टीमों को फील्ड में जाने के लिए मोबाइल वैन की जरूरत है। इन वैन का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ फील्ड में जाने के लिए करेगा।

प्रतीकात्मक

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 148 लोगों पर कार्रवाई
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अहम टूल है। कुछ लोगों का इसकी अवहेलना करना शहर के अन्य लोगों पर भारी पड़ रहा है। इसे लेकर मनपा ने भी सख्ती शुरू कर दी है। सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 148 लोगों पर कार्रवाई करते हुए मनपा प्रशासन ने 15,500 रुपए का जुर्माना ठोका।

इसके साथ ही बगैर मास्क घरों से बाहर निकले 99 लोगों से 9,900 रुपए जुर्माना वसूला गया। मनप प्रशासन ने तय किया है कि सब्जी मंडियों में अब दो मीटर का सोशल डिस्टेंस रखा जाएगा।

सेल्ल्फ डिक्लेरेशन शुरू किया
उल्लेखनीय है की सूरत महानगर पालिका ने जो लोग सूरत में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में से शहर में आए हैं ।ऐसे लोग ख़ुद ही बता दें और जाँच करा सकें इसलिए सेल्ल्फ डिक्लेरेशन भी शुरू किया है।अभी तक सेल्फ़ डिक्लेरेशन के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बारे में जानकारी दी है ।

मनपा का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र से आया है तो वह यदि कोई भी बता देता है कि उसे कोई तक़लीफ है तो उसकी जाँच अच्छे से की जा सकती है, और संक्रमण पर भी क़ाबू पाया जा सकता है