शहर में जिस तरह से कोरोना बढ रहा है उसे देखते हु मनपा ने कड़े कदम उठाने की शुरूआत कर दी है। अब से मनपा ने मास्क नहीं पहनने वालों से दो सौ रूपए के स्थान पर पाँच सौ रुपए दंड के तौर पर वसूल करेगी। जो लोग गले में टांगकर मास्क रखते है उनसे भी दंड वसूला जाएगा।
अहमदाबाद की तरह अब सूरत में भी दंड की राशि बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सूरत में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ रहे है उसे देखते हुए मनपा ने यह कदम उठाया है। सूरत महानगर पालिका की ओर से कोरोना के कारण सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वालों और मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ पहले से कार्रवाई की जा रही हैं। अब शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ रहे है ऐसे में मनपा ने यह कार्रवाई और तेज कर दी है।
शहर में मनपा प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से नियम का पालन करने आग्रह किए जाने के बाद भी लोग नियमों की अवमानना कर रहे है। मनपा के साथ पुलिस विभाग ने भी अब मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है।
बताया जा रहा है कि मनपा विभाग के साथ पुलिस विभाग ने जब से मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है तब से थोड़ा असर दिखने लगा है लेकिन अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे है। कई लोग तो मालिक नहीं पहनने की ज़िद पर पुलिस से भी उलझ जाते है।
सूरत में कोरोना के मरीजो का तेजी से बढने का सिलसिला जारी है। सूरत में कोरोना की बात करें तो बुधवार को कुल 255 मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 173 हैं और जिले के 82 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 7713 और जिले में 11492 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 9205 पर पहुंच गई है।
आज कुल 12 लोगों की मौत के साथ कुल 387 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा शहर और जिले में 207 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 5690 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि सूरत में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ रहे हैं इसके कारण प्रशासन को और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना पड सकता है। मनपा की सहारा दरवाजा स्थित मेडिकल कॉलेज और सिविल होस्पिटल में रोज बड़ी संख्या में मरीज औ रहे है। इसके अलावा कई निजी अस्पतालों में तो बैड फूल हो गए है। शहर के स्मशान गृहो में भी मृतदेह की अंतिमविधी के लिए घंटो भर इंतजार करना पड़ रहा है।
मनपा कमिश्नर ने वराछा, सरथाणा, पूणा, पूणा गाम, योगीचौक, कारगील चौक, बॉम्बे मार्केट, सिंगणपोर, अमरोली, छापरा, भाठा. डभोली. पाल, अडाजण. पालनपोर, सलाबतपुरा, भाग, चौक बाजार, सोनी फलिया, सैयदपुरा, गोपीपुरा, नानपुरा, डिंडोली, उधना, पांडेसरा, भटार और अन्य क्षेत्रों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। इन क्षेत्र के लोग कारण बिना बाहर नहीं निकलने और घरो में ही रहे वह उनके लिए हितावह है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहले अहमदाबाद शहर कोरोना को होटस्पोट माना जा रहा था। अब से सूरत में प्रतिदिन 200 से अधिक केस आने के कारण सूरत को कोरोना का हॉटस्पाट बताया जा रहा है।