शिवशक्ति मार्केट की आग बुझाने के लिए हुआ खर्च नहीं वसूल करेगी पालिका

Spread the love

शिव शक्ति मार्केट में लगी आग को बुझाने के लिए मनपा को ₹500000 का खर्च हुआ था। सामान्य तौर पर मनपा आग बुझाने के लिए यदि बड़ा खर्च होता है तो संपत्ति के मालिकों से वह खर्च वसूल करती है लेकिन इस मामले में व्यापार हित को ध्यान में रखते हुए पालिका ने यह खर्च नहीं वसूलने का फैसला किया है।

सूरत महानगरपालिका के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में भयानक आग निकल लगी थी।इसे काबू पाने में फायर ब्रिगेड के जवानों को 36 घंटे का समय लगा था। आग इतनी बड़ी थी कि फायर ब्रिगेड को इस मेजर कॉल घोषित करना पड़ा और दक्षिण गुजरात से फायर फाइटर की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी।आग के चलते कपड़ा मार्केट की 500 से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ है।व्यापारियों का करोड़ों का माल जल जाने से वह आर्थिक तौर पर कमजोर हो गए हैं। इतना ही नहीं बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को भी नुकसान होने के कारण या मार्केट अभी तक नहीं खोली जा सकती है। बताया जा रहा है कि स्टेबिलिटी रिपोर्ट के बाद ही इसे खोलने की अनुमति मिलेगी। व्यापारी परेशान हो चुके हैं। ऐसे में सूरत महानगर पालिका ने आग बुझाने के लिए हुए ₹500000 खर्च नहीं वसूल करने का फैसला किया है।

आग बुझाने के लिए 35 गाड़ियां और 80000 लीटर पानी का व्यय करना पड़ा था। बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में सूरत महानगरपालिका की ओर से यह फैसला किया गया है।