सूरत
सूरत महानगर पालिका ने अब सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई करने चेतावनी दी है। मनपा कमिनश्रर ने सोमवार को कोरोना के बारे में मनपा की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को बारबार लोगों को सोशल डिस्टैंस का पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है लेकिन इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
सोमवार को भी कई क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टैंस का उल्लंघन करते हुए मास्क पहने बिना घूमते पकड़े गए। उनसे दंड वसूला गया। इसमें सोशल डिस्टैंस नहीं मानने वाले और मास्क नही पहनने वाले तथा दुकानों पर सेनेटाइजर नहीं रखने वालों से कुल मिलाकर 95 हजार दंड वसूला। आज तक सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वालों से कुल 22 लाख रुपए वसूला गया।
मनपा कमिश्नर ने कहा कि कोरोना जिस तरह से शहर में बढ रहा है। उसे देखते हुए लोगों को मास्क अनिवार्य कर लेना चाहिए। आने वाले दिनों में भी मास्क जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा। लोगों को यही सोचकर आगे बढना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब तक सोशल डिस्टैंस और मास्क पहनने के लिए हम दंड ले रहे थे, लेकिन अब इससे भी कड़क कार्रवाई की जाएगी। हम इसके लिए तैयार है।
इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं कर रहे वहां केस मिल रहे है। जिन क्षेत्रों में केस मिलेंगे वहां से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा और ज्यादा दिनो तक लोगों को क्वारेन्टाइन में रहना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को लिंबायत में सबेरे एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कि कई लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं कर रहे और बिना मास्क के घूम रहे थे