सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं किया अब देखो क्या हुआ अंजाम

Spread the love

सूरत
कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 333 तक पहुँच गई । इनमें दस लोगों की मौत हो चुकी है ।बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सूरत के जिस क्षेत्र में सबसे ज़्यादा विदेश से लोग आए है वहाँ सबसे कम पॉज़िटिव मिले। क्योंकि अठवा ज़ोन के लोगों ने अच्छे से सोशल डिस्टैंस का पालन कर रहे हैं।
सूरत महानगर पालिका कमिशनर ने मंगलवार को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित लिंबायत क्षेत्र में 148 पाए गए हैं | इसके बाद सबसे कम आठवाँ ज़ोन में 10 केस पाए गए हैं। सेंट्रल ज़ोन में 63 केस वराछा-ए मे 44 केस वराछा -बी मे 8, रांदेर में 24, कतारगाम में 10 को संक्रमण मिला। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विदेश से लोग अठवा जॉन मे आए हैं , लेकिन वहाँ पर सिर्फ़ दस मामले हुए हैं , जबकि लिंबायत में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मरीज़ मिले हैं ।

उन्होंने कहा कि लिंबायत क्षेत्र में सोशल डिस्टैंस नही मानने और मास्क नहीं पहनने के कारण संक्रमण के बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ अभी भी कार्रवाई की जा रही है अब तक इन लोगों से 19 लाख रूपए वसूले गए हैं।


अब तक कुल 8787 केसों में कोरोना का रिपोर्ट करवाया गया जिनमें से 333 के पॉज़िटिव आए हैं।उन्होंने बताया कि मनपा बीते दिनों रैपीड टेस्ट के लिए सोच रही थी लेकिन कुछ कारणों से उसे कुछ दिन तक स्थगित करने का फ़ैसला किया गया है।

48 घंटे में पिरोना के कारण पांच लोगों की मौत
बीते ४८ घंटे मे कोरोना ने शहर में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। जहां एक ओर १२० से अधिक पॉज़िटिव दाखिल हुए और पाँच की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना के कारण बीते 48 घंटों में पाँच लोगों की मौत हो चुकी है ।कल रात मे तीन जनों की जान जा चुकी थी ।आज दो और लोंगो की कोरोना कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा अन्य एक की मौत हुई है। जिसकी कोरोना की रिपोर्ट करवाई गई है। यदि वह पॉज़िटिव आती है तो 48 घंटे में छह मौत हो जाएगी।