कुछ चीटर मेरे नाम से पैसा मांग रहे हैं सावधान रहना :सोनू सूद

Spread the love

बॉलीवुड के कलाकार सोनू सूद इन दिनों अपने मानवता के काम पर चलते पूरे देश में चर्चा का विषय है।लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हजारों श्रमिकों को अपने गांव भेजने की व्यवस्था की है।

सोनू सूद के नाम से कुछ चीटर लोगों से पैसा मांग रहे हैं।यह जानकारी मिलने पर सोनू सूद ने लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रखने को कहा है और यदि कोई उनसे सोनू सूद के नाम पर पैसा मांगता है तो उसको पुलिस के हवाले करने की बात कही है।

सोनू सूद ने कहा कि कई चीटर लोग आपसे पैसा रखने के लिए मेरे नाम पर आपका संपर्क कर सकते हैं।यदि कोई ऐसी घटना हो तो मुझे संपर्क करें या पुलिस स्टेशन पर जाकर जानकारी दें।क्योंकि हम अपनी सेवा के बदले में ₹1 भी नहीं मांग रहे हैं सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी यह जानकारी दी है


डिप्टी सरपंच के ख़िलाफ़ बलात्कार की शिकायत!

कुंभारिया गांव के सरपंच ने एक युवती के साथ छल प्रपंच कर उसे विदेश घुमाने ले जाने का बहाना बनाकर उसके साथ ऐसा कर्म किया कि वह कहीं की नहीं रही। युवती ने डिप्टी सरपंच के खिलाफ पुलिस स्टेशन में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है।


मिली जानकारी के अनुसार कुंभारिया क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुमारिया गांव के डिप्टी सरपंच परेश गोविंद पटेल उससे झूठा प्रेम करता था और उसका शारीरिक शोषण किया है। युवति ने बताया कि युवती के पिता ड्राइवर हैं इसलिए परेश कई बार उनके घर पर आते जाते रहता था।

इस बीच दोनों के बीच मित्रता हुई पहले उनके बीच मित्रता और बाद में प्रेम हुआ। यह कॉलेज जाती थी। तब डिप्टी सरपंच परेश पटेल उसे छोड़ने भी जाता था। एक बार परेश ने युवति से कहा कि वह उसे बहुत प्रेम करता है। शादी करने के बाद अमेरिका ने जाएगा। ऐसा झांसा देकर उसने उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। बाद में जब इसे उसी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने युवक से सारे रिश्ते तोड़ दिए। इसके बाद परेश ने इस युवती को फोन कर कहा कि यदि वह संबंध नहीं रखेगी तो उसे बदनाम कर देगा। उसके पास फोटो है। वह डिप्टी सरपंच है।

इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस धमकी के बाद युवति घबरा गई थी। इसके बाद बार-बार युवति को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहा। फरवरी में इस युवति की सगाई हो गई इसके बाद भी परेश ने उसके यूपी के मंगेतर को बुलाकर सारी बातें बता दी और यदि वह सगाई करेगा तो उसे जान से मार डालने की धमकी दी। डिप्टी सरपंच के इस कारनामे से त्रस्त होकर युवती ने पुणा पुलिस स्टेशन में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है।