दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में कोराना का प्रवेश, मांगरोल का एक व्यक्ति पॉजिटिव

corona
Spread the love

दिसंबर में सेंट्रल अमरीका और हाल ही में मक्का मदीना से लौटा था

परिवार के सदस्य समेत 27 को किया गया क्यारांटाइन

सूरत। कोराना की गुजरात के शहरों में एंट्री के बाद अब दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में भी एंट्री हो गई है। मांगरोल के एक वृद्ध का कोराना का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वृद्ध न्यू सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। स्वास्थ विभाग की ओर से वृद्ध के परिवार के सदस्य समेत 27 जनों को क्वारांटिन किया गया है।

स्वास्थ विभाग के मुताबिक मांगरोल तहसील के गांव में रहने वाला वृद्ध सेवा निवृत्त है। 26 दिसम्बर को वह सेंट्रल अमरीका के पनामा से भारत लौटा था। इसके बाद 11 फरवरी को मक्का मदीना गया था और 13 मार्च को वहां से भारत लौटा। गांव लौटने के दूसरे ही दिन उसे बुखार आया और परिजन पास की निजी अस्पताल में ले गए। यहां से न्यू सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। ट्रैवल हिस्ट्री और कोराना के लक्षण दिखाई देने पर नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को कोराना का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की एक टीम को वृद्ध के गांव भेज कर परिवार के सदस्य समेत 27 जनों को क्वारांटिने किया गया है।