सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग ऐसा कहते हैं कि कोरोना कुछ नहीं है लेकिन, ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जानलेवा वायरस है इसके कारण मौत हो सकती है। कई लोगों को कोरोनावायरस के बाद 1 महीने से लंबे समय तक भी इलाज किया जा रहा है।
कोरोनावायरस को साधारण में ना लें और इससे बचने के सारे नियमों का पालन करें कमिश्नर ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क मुंह पर लगाए और हाथ को सैनिटाइज करते रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि यदि हाथ साफ ना हो तो उससे मुंह को नहीं स्पर्श करें। सूरत में सोमवार को कोरोना के 79 मरीज मिले इनमें कतारगाम में 17 लिंबायत में 12 सेंटीमीटर में दो उधना से 6 मरीज मिले।
बिना क्वारंटाइन किए श्रमिक को आया कोरोना तो होगी शिकायत
सूरत मनपा कमिश्नर ने बताया कि अनलॉक- वन में काम धंधा शुरू होने के साथ ही अन्य राज्यों के श्रमिक सूरत आने लगे हैं। वह पहले जहां काम कर रहे थे उनके संचालकों ने नौकरी पर आने के लिए फोन करके सूरत आने को कह रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग धीरे-धीरे सूरत पहुंच रहे हैं।
ऐसे में कई कंपनी संचालक श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखे बिना ही काम धंधा पर बुला ले रहे हैं।कमिश्नर ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि 14 दिनों तक बिना क्वारंटाइन रखें यदि श्रमिक को बुलाया और उसका कोरोनावायरस पॉज़िटिव आया तो उस क्षेत्र को क्ल्स्टर घोषित कर दिया जाएगा।
साथ ही बड़ी संख्या में कोरोना कोरोना पॉज़िटिव मिलने पर संचालक के खिलाफ एफ आई आर की जा सकती है। कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक रहने की गाइडलाइन स्पष्ट है। आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए छोड़ दी गई है। इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।