सूरत
सूरत शहर मे सोमवार को 10-12 वर्ष के बच्चे को एक एसआरपी में बेरहमी से पीट रहे होने का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ। वीडियो मे खाखी वर्दी धारी ने एक बच्चे को पुलिस के डंडे से बुरी तरह पीटे होने का दिख रहा है। इतना ही नहीं बच्चे ने माफ़ी माँगी फिर भी उसने बुरी तरह से उसे दौड़ाकर पीटाई की। बाल खींचकर मारा और अंत में भाग रहे बच्चे को दंडा खींचकर मारा। यह वीडियो दिनभर में शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
बुरी तरह पीटाई का वीडयो वायरल
वीडियो के बारे में चली चर्चा के अनुसार बच्चे ने मास्क नहीं पहने होने के कारण नागसेन नगर मे ड्यूटी पर खड़ा एसआरपी का जवान भड़क गया था। उसने बच्चे को बुलाकर नाम पूछा और पीटाई शुरू कर दी। एक मीनिट में उसने 10-12 डंडा मारा। यह घटना देख रहे लोग भी इससे नारा हो गए। देर शाम तक पुलिस के आला अधिकारियों तक यह वीडियो पहुँचने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।
सोशल डिस्टैंस नही मानने पर कार्रवाई
शहरभर में लॉकडाउन और कर्फ़्यू का माहौल है एैसे में पुलिस लोगों से सोशल डिस्टैंस पालने और मास्क पहनने के लिए कह रही है।सूरत पुलिस के साथ सूरत महानगरपालिका ने भी सोशल डिस्टैंस नही पालने और मास्क नही पहनने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है। अब तक ऐसे लोगों से 16 लाख रुपए से अधिक वसूली की गई है।
सूरत मे कर्फ़्यू दो दिन और बढ़ा
सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू 24 अप्रेल सुबह ६ बजे तक बढ़ा दिया गया हैं। शहर मे बढ़ते कोरोना के मामले और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|
मिली जानकारी के अनुसार ने जिन क्षेत्रों मे कोरोना पोज़िटिव केस अधिक हैं लेकिन लोग लोकडाउन का पालन नही कर रहे ऐसे पाँच थाना क्षेत्र आठवालाईंस, लालगेट, लिंबायत. सलाबतपुरा और महीधरपुरा मे गुरुवार रात बार बजे से कर्फ़्यू लगा दिया था, जिस पर की आज विचार किया जाना था। आज शाम को कर्फ़्यू 24अप्रेल तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है|