गुजरात बोर्ड की ओर से ले गई कक्षा बारहवीं और दसवीं के परिणाम को लेकर विद्यार्थियों का इंतज़ार समाप्त हुआ।कक्षा बारवी का परिणाम गुरुवार को घोषित करने के बाद11 को 10 वीं के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा।इस बार कक्षा बार मी का परिणाम बीते वर्षों की अपेक्षा अधिक है।
साइंस और कॉमर्स दोनों में ही विद्यार्थियों ने ऊँची छलांग लगायी है और परिणाम भी बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक आया है।दोनों प्रवाह मे कॉमर्स में भी परिणाम बीते वर्षों की अपेक्षा अधिक आया है परिणाम अधिक आने के कारण प्रवेश में विद्यार्थियों को कुछ दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है।इसी बीच गुजरात बोर्ड ने कक्षा दसवी के विद्यार्थियों का परिणाम 11 तारीख़ को सवेरे 8 बजे ऑनलाइन जारी कर देने की जानकारी दी है।
इस बार दसवीं कक्षा के सभी प्रशंसा पत्र सरल रहे थे जिसे लेकर विद्यार्थियों में काफ़ी उत्सुकता है।बताया जा रहा है कि इस बार दसवीं का परिणाम भी बीते वर्षों की अपेक्षा अधिक हो सकता है।