सूरत,बड़ौदा और राजकोट से महाकुंभ जाने के लिए शुरू की जाएगी बसें

Spread the love

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालु बड़ी संख्या में जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।स्थिति को समझते हुए राज्य सरकार ने बस शुरू करने का फैसला किया है।गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम द्वारा अहमदाबाद से बीते दिनों सेवा शुरू की गई थी। इसके अलावा 4 फरवरी से अन्य बसें भी शुरू की जाएगी। इनमें अहमदाबाद से एक, सूरत से दो,बड़ौदा से एक और राजकोट से एक बस शुरू होगी।

इन बसों का पैकेज सूरत से प्रति व्यक्ति 8300,अहमदाबाद से 7800, बड़ौदा से 8200 तथा राजकोट से 800 तय किया गया है। प्रयागराज में रहने के लिए यात्रियों को स्वयं व्यवस्था करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को स्ट निगम और पर्यटन विभाग ने तीन रात और चार दिन का पैकेज बनाकर अहमदाबाद से वोल्वो बस सेवा शुरू की थी। इस अच्छा प्रतिशत मिलने के बाद राज्य के अन्य शहरों से भी बस सेवा शुरू की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सूरत सहित दक्षिण गुजरात से अब तक हजारों यात्री महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा चुके हैं। रेलवे विभाग की ओर से कई नई ट्रेनें भी शुरू की गई है।इसके बावजूद ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।कई यात्रियों ने तो अपने निजी वाहनों से ही प्रयागराज कुछ कर दिया है। इसकी टिकट बुकिंग www.gsrtc.in पर 2 फरवरी को शाम के 5:00 के बाद से शुरू हो जाएगी।