किराया माफी को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन दुकान बंद करने की चेतावनी!

Spread the love

बाजार में किराए माफी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।सोमवार को व्यापारियों ने और बेगम बाड़ी क्षेत्र की कई व्यापारी अपनी मार्केट के आगे खड़ा होकर किराए माफी की मांग कर रहे थे और हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया।

इसके बाद मंगलवार को रिंग रोड पर सूरत टेक्सटाइल मार्केट एवं यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट में व्यापारियों ने 3 महीने का किराया एवं माफ करने की मांग के साथ अनिश्चित काल के लिए दुकान बंद करने की चेतावनी दी।
मिली जानकारी के अनुसार दुकान खोलने के बाद से दुकानदार को लेकर विवाद चल रहा है।दुकानदारों का कहना है कि 3 महीने से व्यापार नहीं होता है।

ऐसे में दुकानदारों की हालत पतली हो चुकी है।वह चाहते हैं कि उन्हें 3 महीने का किराया माफ हो लेकिन दुकान मालिकों का कहना है कि ज्यादातर दुकान वाले दुकान के किराए पर आधारित है।इसलिए कई दुकानदार किराया माफ नहीं करना चाहते।

सबसे पहले बेगमवाडी क्षेत्र मे विरोध हुआ ।इसके बाद मंगलवार को एसटीएमव और यूनिवर्सल मार्केट के व्यापारियों ने भी मांग की और नारेबाज़ी की। बताया जा रहा है कि फ़िलहाल किराया माफ़ी को पूरे बाज़ार मे अभियान चल रहा हैं।

अभी तक कई दुकानों के मालिक किराया माफ कर चुके है। इस बारे में बीते दिनों कपड़ा संगठनों और पुलिस व व्यापारियों की मीटिंग हुई लेकिन आपस में सहमति नहीं बन पाने से कोई फ़ैसला नहीं हो सका था।