सूरत
शहर में कोरोना के केस बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं रविवार को कोरोना के 33 मामले दर्ज होने के बाद सोमवार की दोपहर तक 22 और केस दर्ज हो गए ।अब तक कुल 535 तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या पहुँच गई हैं। आज जिन लोगों में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया उसमें लिंबायत पुलिस स्टेशन में काम करने वाला पीएसओ संजय पाटिल और सिविल अस्पताल में दवा की बारी पर काम करने वाला ऑपरेटर संकेत मराठे भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण अब तक सूरत में 19 लोगों की जान जा चुकी है । 17 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं | सूरत में 20 अधिक क्षेत्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है ।अब तक सूरत में मान दरवाज़ा क्षेत्र में से 200 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
कई क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई के संकेत
कई क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है ।ऐसे क्षेत्रों में मनपा ने कड़ी कार्रवाई करने कासंकेत दिया है।सूरत में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए रविवार को 22 जनों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है।
सूरत में अब तक कोरोना की चपेट में डॉक्टर, मनपा कर्मी, आयकर कर्मी, पुलिस कर्मी, सिविल होस्पिटल के स्टाफ़ आदि लोग भी आ चुके है
मृतकों मे वृध्द ज़्यादा
नए सिविल अस्पताल सहित अब तक से शहर में 524 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से अभी तक 17 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग लंबे समय ये उपचार करवा रहे है लेकिन अभी तक ठीक नही हो सके। मृतकों में 50 से अधिक उम्र वाले 14 लोग है।
बदल रहे कोरोना के लक्षण
आश्चर्य की बात तो यह है कि कई देशों में कुछ मरीज़ों में कोरोना के लक्षण सामान्य लक्षणों से अलग मिले। जैसे कि सामान्य तौर सर्दी , खांसी और बुख़ार की शिकायत रहती है लेकिन कुछ मरीज़ों में पेटदर्द और सिरदर्द की शिकायत के मरीज़ों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।
सूरत में मृत्युदर ज़्यादा
सूरत में कोरोना से ठीक होने वालों का दर पूरे देश की तुलना में कम है। मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रेल की सुबह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27892 थी जिसमें से 6158 ठीक हुए है जो कि 22 प्रतिशत के क़रीब है| 812 की मौत हो गई। बाक़ी उपचारधिन है।जबकि सूरत में 513 संक्रमित मामलों में 17 लोग ही ठीक हो सके है जो कि 3.31 प्रतिशत है। 19 की मौत हुई। बाक़ी के उपचाराधिन हैं।