लॉकडाउन में सूरत की APMC मार्केट को एक ही दिन में छ सौ ऑर्डर मिले
सूरत
लॉकडाउन के कारण शहरीजनों का बाहर आना जाना बंद हो गया है। ऐसे में बाहर निकलने से बचने के लिए और पुलिस के साथ बात -विवाद न हो इसके लिए लोगों ने ऑनलाइन ख़रीद को विकल्प को अपनाया है ।सूरत के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी को एक ही दिन में फल और साग भाजी के छः सौ ऑर्डर मिले हैं
बताया जा रहा है कि शहर के सभी क्षेत्रों से लोगों ने फलों और साग भाजी के लिए ऑर्डर बुक कराए। धीमे धीमे लोगों में ऑनलाइन ख़रीदी के लिए जागृति आ रही है इसके चलते भी ख़रीदी बढ़ी है ।APMC के प्रमुख रमन जानी और वाइस प्रमुख संदीप देसाई का कहना है कि लोगों को समय पर और अच्छे से डिलीवरी मिलें ये हमारा प्रयास रहता है ।यदि लोग एक साथ मिलकर पूरी सोसायटी का ऑर्डर देंगे तो यह हमारे लिए सुविधा रहेगी ।उन्होंने बताया कि सूरत और तापी ज़िले में से प्रथम तीन दिनों में चार लाख रूपए के १३०० ऑर्डर मिले हैं। अभी लॉकडाउन में १९ दिन और हैं तब हमारा प्रयास और बेहतर सेवा देने का है।
सूरत में एक क्लिक पर घर बैठे मिलती है सब्ज़ी
