मुंबई का विकल्प बना सूरत! जानिए कहाँ ?

Spread the love


सूरत
सूरत के हीरा उद्योग के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा दिन साबित हुआ क्योंकि अब तक सूरत के हीरा उद्यमियों को हीरो के एक्सपोर्ट के लिए मुंबई जाना पड़ता था लेकिन ,शुक्रवार के दिन मुंबई के हीरे सूरत से एक्सपोर्ट हुए। जिनकी कीमत 400 करोड रुपए बताई जा रही है ।जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश नावडिया ने बताया कि सूरत के हीरे मुंबई और वहां से हांगकांग भेजे जाते थे ।फिलहाल देश में कोरोना की परिस्थिति के कारण लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में मुंबई का कस्टम कार्यालय बंद है ।

इस परिस्थिति को देखते हुए जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने कार्यालय शुरू करवाया है । कस्टम अधिकारियों की मदद से मुंबई से हीरो के पार्सल सूरत लाए जा रहे हैं ।यहां से कस्टम की पूरी प्रक्रिया कर हीरो का पार्सल फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट भेजा जा रहा है और वहां से हांगकांग पार्सल भेजे जा रहे हैं ।अब सोमवार को भी पार्सल भेजे जाएंगे । इस दौरान उन्होंने शनिवार को मुंबई जाने के लिए परमिशन मांगी थी उन्हें परमिशन दे दी गई है ।

नाविडया ने बताया कि हीरा उद्यमियों की इन्वेंटरी मुंबई में है ।इस कारण से उन्होंने मुंबई जाने की परमिशन मांगी थी ।आपको बता दें कि सूरत हीराबूर्स में हाल में ही हीरो के निर्यात के लिए मंजूरी मिली है।अब तक सूरत के हीरा उद्यमियों को पॉलिश्ड हीरो के एक्सपोर्ट के लिए मुंबई पर आधारित रहना पड़ता था ।सूरत से हीरो का एक्सपोर्ट शुरू होने के कारण सूरत के हीरा को बड़ी राहत मिली है और लोग जैसे आपातकाल समय में मुंबई के लिए भी एक विकल्प के तौर पर बन सकता है।