सूरत में कोरेन्टाइन किए गए लोगों को खुले में घूमने पर कार्रवाई की जाएगी

Spread the love

सूरत
सूरत में कोरोना का मामला पोजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और संदेहजनक कई लोगों को कोरेन्टालइन किया है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि वह खुले में घूमते पकड़ाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लंदन से लौटी और न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवती का कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हडक़ंप मच गया है। लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। इस दौरान शुक्रवार सुबह जिला कलक्टर डॉ. धवल पटेल ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरत शहर में 423 और जिले में 66 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई कि 14 दिनों तक वह अपने घर से बाहर नहीं निकले। इस आदेश के बाद भी यदि ऐसे लोग घरों से बाहर घूमते पाए जाते है तो उन्हें पकडक़र सरकार के होम क्वारेंटाइन में ले जाया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए डॉ.पटेल ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचने का उपाय है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसका लोग अधिक से अधिक पालन करे तथा 22 मार्च को घोषित जनता कफ्र्यू का समर्थन करने की भी उन्होंने लोगों से अपील की। ।