कोरोना के कारण उद्यमियों को प्रतिदिन 1000 करोड़ का नुक़सान Posted on March 21, 2020 | by buspatra_admin Spread the love सूरत में कपड़ा और हीरा का करोड़ों का कारोबार आज से बंदसूरत कोरोना वायरस ने सूरत के कारोबार की कमर तोड दी है ।सूरत में कपड़ा बाजार और हीरा उद्योग दो व्यापार के मुख्य केंद्र हैं ,लेकिन कोरोना वायरस के चलते कपड़ा मार्केट आर हीरा बाज़ार आज से बंद रहने की घोषणा की गई है । कपड़ा मार्केट में 65 हज़ार से अधिक दुकान आज दोपहर २ बजे से बंद रहेंगे।यहाँ अंदाजन १०० लाख करोड़ रुपये व्यापार प्रतिदिन होता है। हीरा बाज़ार में चार सौ करोड़ रुपया तक का कारोबार होता है। वह शनिवार से ठप्प हो जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारियों के संगठन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद टैक्सटाइल मार्केट के ६५ हज़ार से अधिक दुकानें बंद कराने के घोषणा की थी, वहीं सूरत डायमंड डायमंड एसोसिएशन ने भी शुक्रवार को मीटिंग कर कारखाने के बंद करने का फ़ैसला लिया था । आपको बता दें कि सूरत के कपड़ा बाज़ार में प्रतिदिन 10 लाख लॉग से अधिक श्रमिक काम करते हैं हीरा उद्योग में भी 5,लाख से अधिक श्रमिक काम करते हैं । कपड़ा उद्योग और हीरा उधोग बंद हो जाने के कारण लाखो लोगों को रोज़गार से हाथ धोना पड़ा है । एक ओर जहाँ कोरोना के कारण लोगों के रोज़गार ये ख़तरे में है वहीं दूसरी ओर एक हज़ार करोड़ का नुक़सान सूरत के उद्यमी कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो में सूरत के कपड़ा कारोबारी 3, हज़ार करोड़ से अधिक रुपये का नुक़सान कर चुके हैं फ़िलहाल करोना इस तरह से फैल रहा है कि, प्रशासन भी यह कह पाने में असमर्थ है कि दुकानें कब खुलेंगी आर व्यापार कब कर सकेंगे।