हीराबाजार का समय 2से 6 होने से हो रहा बड़ा नुकसान!

Spread the love


सूरत डायमंड ब्रोकर्स एसोसिसएश ने शुक्रवार को मनपा कमिश्नर को ज्ञापन देकर महिधरपुरा और वराछा मीनीबाजार का समय 2से 6 बजे के स्थान पर सबेरे 9 बजे से शाम के 7 बजे करने की मांग की है। 


सूरत डायमंड ब्रोकर्स एसोसिएशन की ओर से मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी के दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मनपा की ओर से हाल में जो समय दोपहर दो बजे से शाम के छह बजे का दिया गया है। वह हीरा उद्यमियो के लिए अनूकूल नहीं है।

इस समय में हीरा दलालो और एसोर्टरो को काम नहीं मिल पाता। इसके अलावा हीरा उद्यमी भी इस समय नहीं आना चाहते। यह समय असुविधाजनक होने के कारण आयात-निर्यात पर भी असर हो रहा है। यह समय कम होने के कारण व्यापारियों को व्यापार और पेमेन्ट आदि का समय नहीं मिल पा रहा है। इस कारण आत्महत्या कर रहे है।


इसके अलावा यह बताया गया है कि समय बदल देने के कारण कारोबार प्रभावित हो गया है। ऐसे में हीरा उद्यमियों को घरखर्च, लाइटबिल, दवाखाना का खर्च, घर का हप्ता निकालना भी मुश्किल हो गया है। इसिलए प्रशासन को समय दो बजे से 6 बजे के बजाय सबेरे नौ बजे से शाम को सात बजे कर देना चाहिए।

समय बदलने के कारण गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होगा। इसके अलावा मीनीबाजार और महिधरपुरा हीरा बाजार में माइक लेकर मनपा के तथा अन्य लोग घूम रहे है इससे अब भीड़ नहीं लग रही है सोशियल डिस्टैंस का पालन भी हो रहा है। 

आर्थिक तंगी से हीराश्रमिक ने दी जान

कोरोना के कारण शहर की परिस्थिति खराब होने से इन दिनों शहर के कपड़ा उद्योग और हीरा उद्योग में स्वैच्छिक बंद का माहौल चल रहा है। इसके कारण लाखों श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। कई श्रमिकों के पास तो जीवन जरूरी खर्च के लिए भी रुपए नहीं बचे हैं। बड़ी संख्या में श्रमिक पलायन कर गए हैं। आर्थिक तंगी के कारण शहर के एक हीरा श्रमिक ने कल वराछा ने कल सवजी कोराट ब्रिज पर से छलांग लगाकर जान दे दी।


मिली जानकारी के अनुसार भावनगर जिला में फरियादका गांव के ३६ वर्षीय हीरा श्रमिक संजय भाई बाबू भाई विराडिया बुधवार की सुबह गांव किसी को कुछ बताए बिना चले गए थे। परिवार जनों ने उनकी हर जगह खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार की शाम एक युवक सवजी कोराट ब्रिज से तापी नदी में कूद गया है।

ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जब वीडियो संजय भाई के परिवार जनों को भी देखने को मिला। इस पर उन्हें पता चल गया कि वह संजय भाई ही था। इसके बाद परिवार जन चिंतित हो गए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने तापी नदी में 2 से 3 घंटे की मेहनत के बाद युवक को ढूंढा। लेकिन वह नहीं मिला इसके बाद गुरुवार कि सुबह और शाम को भी फिर से तापी नदी में उसे ढूंढने का प्रयास किया जिसमें कि संजय भाई की लाश मिली।

फायर ब्रिगेड ने लाश को पुलिस के हवाले की है संजय भाई के संबंधी महेश भैया ने बताया कि गांव से बिना किसी को बताए चले आए थे। बीते कई दिनों से हीरा के कारखाने बंद होने से वह आर्थिक तौर पर परेशान थे। उल्लेखनीय है कि बीते 3 महीने से लॉकडाउन के कारण हीरा श्रमिक लाचार हो गए हैं। कुछ दिनों तक हीरा कारखाने खुले और फिर बंद हो गए। इसके कारण उनकी मजबूरी और बढ़ गई है हीरा श्रमिकों के पास जीवन यापन के लिए भी रुपए नहीं बचे हैं।

ऐसे में डायमंड वर्कर यूनियन और रत्नकलाकार विकास संघ की ओर से हीरा श्रमिकों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परिस्थिति नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में हीरा श्रमिक की समस्या और बढ़ सकती है।
इस बारे में डायमंड वर्कर यूनियन ने राज्य सरकार से भी गुहार लगाई है।₹