29 मार्च तक बंद रहेंगे हीरा कारख़ाने

प्रतिकात्मक तस्वीर
Spread the love

सूरत
कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव को देखते हुए सूरत डायमंड एसोसिएशन ने २९ मार्च तक हीरा कारख़ाने बंद रखने का फ़ैसला किया है। इसके पहले २३ मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला किया गया था।
सूरत डायमंड एसोसिएशन ने शनिवार को प्रेसनोट जारी कर बताया कि कोरोना का भय तेज़ी से बढ़ने के कारण सरकार के आग्रह के चलते कारख़ाने बंद करने का फ़ैसला लिया गया है। इसके पहले शुक्रवार को सूरत डायमंड एसोसिएशन ने प्रेस कान्फ्रेंस कर २३ मार्च तक हीरा के कारख़ाने बंद करने का फ़ैसला किया था। इसके बाद कोरोना के कारण माहौल गंभीर देख तथा प्रशासन की ओर से भी उधमियों से आग्रह किए जाने के बाद वेकेशन लंबा दिया गया। प्रशासन ने भी शनिवार को सभी औद्योगिक एकमों से श्रमिकों के वेतन के साथ २९ मार्च तक कारख़ाने बंद करने की अपील की है।इसे देखते हुए सूरत डायमंड एसोसिएशन ने २४ मार्च से २९ मार्च तक वेकेशन करने का फ़ैसला किया है। जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश नावडिया ने बताया कि कोरोना के भय के कारण तथा प्रशासन की अपील को देखते हुए एसोसिएशन ने २४ मार्च से २९ मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने भी शनिवार को तमाम वीवर्स की मीटिंग के बाद २४ मार्च तक लूम्स कारख़ाने बंद रखने का फ़ैसला किया है।

जीरावाला ने बताया कि कोरोना के कारण कारख़ाने बंद होने के कारण लूम्स संचालकों की हालत ख़राब हो गई है हम सरकार से बैंक लोन का ब्याज और जीएसटी रिटर्न की फ़ाइल करने के लिए दो महीने का समय बढ़ाने की माँग कर रहे है।