सूरत के कतारगाम क्षेत्र के एक हीरा कारोबारी का एक वीडियों बीते दो दिन से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में व्यापारी ने लेनदारो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वह जिंदा रहा तो लेनदारो की पाई-पाई चुका देगा। बताया जा रहा है कि वीडियों वायरल करने वाले व्यापारी ने छह करोड रुपए में पलायन हो गया है। बीते दो दिनों से उसकी ऑफिस भी नहीं खोल रहा।
एक मीनिट आठ सेकेन्ड के इस वीडियों में हीरा व्यापारी ने बताया है कि मै सूरत छोड़कर जा रहा हुं और यदि जिंदा रहा तो लेनदारो की एक-एक पाई चुका दुंगा। पहले भी ब्याज पर रुपए लेकर लेनदारो के रुपए चुकाएं हैं। फिलहाल रूपए मिल सकें ऐसे हालात नहीं है। मेरे परिवारजनों को कोई परेशान नहीं करना।
बताया जा रहा है कि हीरा व्यापारी 70 लाख रुपए लेने की बात कर रहा है लेकिन वास्तव में छह करोड रूपए लेनदारो के बाकी है। लॉकडाउन के कारण व्यापार नहीं होने से आर्थिक परेशान के कारण यह व्यापारी शहर छोडकर पलायन कर गया है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय हीरा उद्योग लॉकडाउन के पहले से मंदी के दौर से गुजर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के बाद हीरा उद्योग की हालत और खराब हो गई है। एक ओर जहां स्थानीय स्तर पर कारोबार बंद है वहीं दूसरी ओर विदेश से भी ऑर्डर नहीं मिल रहे।
व्यापारियों की पूंजी जाम हो गई है। बैंकों की ओर से भी ऋण नहीं मिलने के कारण हीरा उद्यमी परेशान हो गए हैं। बडे हीरा उद्यमी तो जैसे तैसे पूंजी का इंतजाम कर ले रहे हैं लेकिन छोटे हीरा उद्यमियों की हालत खराब है। क्योंकि उन्हे न तो निजी संस्थान से ही ऋण मिल पा रहा है और न ही बैंकों से ऋण मिल रहा है। ऐसे में वह सबसे ज्यादा लाचार हैं।
बीते एक महीने में सूरत, मुंबई और एन्टवर्प की बात करें तो 100 करोड रुपए से अधिक में कई हीरा कारोबारी पलायन कर गए हैं।