सूरत
त्यौहारो के दिनों में सोने की माँग बढ़ने के साथ सोना की क़ीमत आसमान छू रही है। इस परिस्थिति का लाभ उठाने के लिए सोने की तस्करी करने वाले सक्रिय हो गए है। सूरत डीआरआई यूनिट ने रविवार की दोपहर को ट्रेन में से दो लोगों को डिटेन कर लगभग साढ़े नौ किलो सोना जप्त कर लिया। यह सोना स्मगलिंग का होने की आशंका बताई जा रही है।डीआरआई ने डिटेन किए दोनों लोगों से पूछताछ शुरू की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई यूनिट को मिली पूर्व जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने अहमदाबाद से सूरत की ओर जा रही ट्रेन में शंकास्पद दो लोगों को डिटेन करके जांच पड़ताल शुरू की है।जांच पड़ताल के दौरान इन लोगों के पास साढ़े नौ किलो सोना पेस्ट फॉर्म में पाया गया। विभाग को आशंका है कि यह लोग स्मगलिंग का सोना ले जा रहे थे।इसी शक के आधार पर दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। विभाग को आशंका है कि यह दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन के माध्यम से गोल्ड की हेरा फेरी कर रहे थे।
डीआरआई डिपार्टमेंट ने दोनों से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा। उल्लेखनीय की सूरत डीआरआई की टीम ने कुछ दिनों पहले उमरगाम में छापा मार कर ड्रग्स बनाने की कंपनी पकड़ी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही डीआरआई ने फिर से एक बार बड़े पैमाने पर गोल्ड पड़कर अपराधिकृत करने वालों में भाई का माहौल पैदा कर दिया है।