सूरत में अब पतली गली में भी सरलता से पहुँचेंगे फायरब्रिगेड के जवान

Spread the love

सूरत शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां की आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहुंचने में बड़ी दिक्कत होती है और बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में सूरत फायर ब्रिगेड ने ऐसे मुश्किल स्थानों पहुंचने के लिए फायर बुलेट की तैयार की है। जो पतली गलियों में भी गुजर मंजिल तक पहुंच सकती है।

इस बारे में जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर ने बताया कि फ़ायर बुलेट की मदद से पतली गलियों में पहुंचा जा सकता है। इसमें लोग सवार होकर अंदर जा सकते हैं। इस पर फायर ब्रिगेड का एक जवान वाटर टैंक लटका कर और दूसरा सरलता से जा सकेगा।

350 सीसी की बुलेट पर जल्दी मुश्किल स्थानों पर पहुंच सकेंगे। लकड़ी,पैट्रोल,ऑयल और केरोसिन से लगने वाली आग पर इसकी मदद से जल्दी से नियंत्रण पाया जा सकेगा। गुजरात में फायर बुलेट उपयोग में लाने वाला सूरत शहर पहला फायर ब्रिगेड है। फायर विभाग ने खरीदे फायर बुलेट नवसारी बाजार, मोरा भागल,भेस्तान और डुभाल फायर स्टेशन को दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि सूरत में आए दिनों कहीं न छोटी बड़ी आग लगी ही रहती है। कई बार तो ऐसी जगह पर आग लग जाती है जहां की फायर ब्रिगेड के लिए पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड के जवान बड़ी मुश्किल से वहां पर जाना पड़ता है। फायर बुलेट के कारण फायर ब्रिगेड की मुसीबत में कमी आएगी।