सूरत में हो रहा कई शहरों से अधिक कोरोना टेस्ट! जानिए क्या है कारण

Spread the love

सूरत
सूरत में कोरोना की जांच देश के कई शहरों से अधिक की जा रही है ,ऐसी जानकारी सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने मंगलवार को दी ।उन्होंने कहा कि सूरत में कोरोना के प्रति एकदम सतर्कता बरती जा रही है । कोरोना पॉज़िटिव को ढूँढने के लिए कई टीम बनाई गई है।जो कि संभवित क्षेत्रों में जाकर जाँच कर रहे है। प्राइवेट होस्पिटल से जानकारी ली जा रही है और स्लम क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं।


देशभर में कई शहरों में सबसे आगे
शहर में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 2000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।यह आंकड़ा देश भर के कई शहरों से अधिक है ।मनपा ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शहर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन तीन जोन में बांटा है ।इसके अलावा 600 से अधिक टीमें अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सैंपल ले रही है ।कमिश्नर ने कहा कि शहर की आबादी को 50 लाख लोगों की मानी जाए तो हम प्रति एक लाख 2000 लोगों की जांच कर रहे हैं ।

ठीक होने वालों का अनुपात बढ़ा

मनपा कमिश्नर ने बताया कि सूरत में कोरोना से संक्रमित 55 लोगों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 22 लोगों का दोबारा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है ।ऐसे में उन्हें भी जल्दी घर भेज दिया जाएगा ।सूरत में कोरोना से ठीक होने वालों का अनुपात बढ़ रहा है । जो कि खुशी की बात है सूरत में मंगलवार शाम तक 555 को रोना के मामले सामने आए थे जिनमें की 19 की मौत हो चुकी है और 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।शहर में मंगलवार को 12 नए मामले दर्ज हुए जो कि बीते दिनों की अपेक्षा कम है सोमवार को शहर में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए थे।

बिना लक्षण वाले पॉज़िटिव लोगों के लिए हॉम क्वारेन्टाइन
कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना है लेकिन कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे, यदि उनके यहाँ उचित व्यवस्था रही तो उन्हें होम केवारेन्टाइन में रहने दिया जाएगा। इसके लिए उन पर देखरेख के लिए एक मेडिकल ऑफ़िसर को ज़िम्मेदारी दे जी जाएगी। यदि जिसके यहाँ घर पर व्यवस्था नहीं रही उसके लिए समरस हॉस्टल में रहना होगा।