सूरत
कोरोना जब से शुरू हुआ है तब से शायद पहली बार सूरत में कुछ अच्छी खबर आई है। सूरत में कोरोना के कारण बीमार लोगों के ठीक होने का रेशियो बढ़कर 43% पर पहुंच गया है जो कि ,पूरे देश में सबसे अधिक बताया जा रहा है। बुधवार की बात करें तो सूरत में बुधवार को कोरोना के 18 नए मरीज आए।अब तक सूरत में कुल 680 कोरोना के मरीज थे जो बढ़कर आज 698 पर पहुंच गए। अब तक इनमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
महानगरपालिका कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि सूरत में कोरोना के कारण ठीक होने वाले की संख्या अब तक 301 है। बुधवार को 30 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके पहले 271 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सूरत में कोरोना बीमारी के बाद ठीक होने वाले लोगों का औषत 43% है जो कि, पूरे देश में सबसे अधिक है। वही मृत्यु दर की बात करें तो सूरत में कोरोना के कारण मरने वालों का औसत दर 4.6% है।
सूरत में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है। कमिश्नर ने बताया कि सूरत में अब तक 13268 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है जिसमें कि, 12403 लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट करने वाले शहरों में शामिल है। यहां पर प्रति 1000000 लोगों में 32 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। सूरत महानगरपालिका इन दिनों अपना पूरा ध्यान स्लम क्षेत्रों पर केंद्रित कर रही है।
स्लम क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण वहां पर 26 फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं।इसके अलावा कोविड योद्धा समिति के वालंटियर घर-घर जाकर होम्योपैथिक दवाई और काढा का वितरण कर रहे हैं। साथ ही वहां पर हैंड वाश बेसिन भी लगाए गए हैं। सूरत महानगर पालिका ने डोर टू डोर सर्वे करने वालों की संख्या बढ़ाकर 1288 कर दी है।
आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ाने के संकेत कमिश्नर ने दिए। सूरत महानगर पालिका की ओर से बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क पहनने के लिए किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं हैं अब तक मनपा ने ऐसे लोगों से कुल ₹3000000 तक की वसूला की है।
सूरत में कोरोना के सबसे अधिक मरीज लिंबायत जोन में दर्ज हुए हैं।इसके बाद सेंट्रल जोन और वराछा जोन में भी कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं। महानगरपालिका इन सब को देखते हुए क्षेत्रों में विशेष फोकस कर रही है।