राममय बना सूरत का कपड़ा बाजारः लहराएँगे 5000 से अधिक ध्वज

Spread the love

आगामी 22 जनवरी के रोज़ अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का महापर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में देश के हर कोने में प्रभु श्रीराम को लेकर अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही है।

सूरत के कपड़ा बाज़ार में भी व्यापारियों ने अपने ढंग से तैयारी शुरू कर दी है। कपड़ा व्यापारियों के संगठन फोस्टा ने भी प्रभु श्रीराम के लिए कई प्रकार के आयोजन किया है।सूरत के कपड़ा बाज़ार में इस दिन के उपलक्ष्य में लगभग 5 अधिक ध्वज लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं फोस्टा ने व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने अपने मार्केट में 20- 25 फ़ीट की ऊँचाई पर ध्वज लगाए।


भगवान् प्रभु श्रीरामजी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में फोस्टा द्वारा सूरत के कपड़ा मार्केटो को आमंत्रण पत्रिका एवं मार्केटो में लगाने के लिए ध्वज भी दिये गए। जिसमे सूरत टेक्सटाइल मार्केट से मिलेनियम मार्केट और आदर्श 1 मार्केट में फोस्टा टीम द्वारा जाकर मार्केट के पदाधिकारियों को ध्वज एवम आमंत्रण पत्रिका पीले चावल के साथ दिए।


फोस्टा अध्यक्षश् कैलाश हाकिम ने भगवान् प्रभु श्रीरामजी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के इस महा अभियान का हिस्सा बन पूरा कपड़ा बाजार राम मय, रामधुन की एक अलंकार बने।
फोस्टा द्वारा सूरत शहर के सभी कपड़ा मार्केट में को बड़ी एवम छोटी ध्वजा भेजी जाएगी। साथ ही समग्र कपड़ा मार्केट एरिया में करीब 5000 ध्वज फोस्टा टीम द्वारा लगाए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>