आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पर्व है। इस पर्व के चलते देश भर में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में सूरत की एक कंपनी ने भी राम भक्ति में जुड़कर भक्तों के लिए टोपी और मंदिर के ध्वज का उत्पादन शुरू किया है। फ़िलहाल बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया गया है और आगामी दिनों में भी जैसे जैसे डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
शहर के पांडेसरा क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपति ग्रुप मे श्री राम और अयोध्या मंदिर के प्रिंट वाली टोपी बनायी जा रही है जोकि विशेष प्रकार के कपड़ों से बनायी गई है। यह टोपी बनाते समय काम करने वाले श्रमिक नंगे पाँव रहते हैं और बड़े ही धार्मिक माहौल में टोपी बनायी जाती है। इसी तरह से ध्वज का उत्पादन भी किया जा रहा है। सूरत की बात करें तो सूरत का कपड़ा मार्केट राममय बन गया है। कपड़ा व्यापारियों ने मार्केट को दिवाली की तरह सजा दिया है।
शहर में अनेक जगह राम भगवान के लिए अलग अलग प्रकार की भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सूरत से 200 से अधिक युगल इस पर्व पर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। सूरत के कपड़ा व्यापारियों का जोश देखते बन रहा है कपड़ा मार्केट में भी कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं तो बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी भी इस पर्व पर अयोध्या में उपस्थित होंगे।
लक्ष्मीपति ग्रुप के संचालक संजय सरावगी ने बताया कि केसरिया रंग की इस टोपी में भगवान श्री रामलला की प्रिंट है और यह साढ़े 11 इंच लंबी तथा साढ़े तीन इंच चौड़ी है। इस टोपी को मकई के रेशे तथा पॉलिएस्टर यार्न को मिक्स करके बनाया गया है। फ़िलहाल दो लाख टोपियाँ बनायी जा रही है आगामी दिनों में जिस तरह ऑर्डर बढेगा उसी तरह उत्पादन भी बढ़ाया जाएगा।