सूरत महानगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने पेश किया। इस बजट में किसी प्रकार के कर के दर की बढ़ती नहीं की गई है दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 50 अस्पताल की बेड में ब्लड टेस्ट आदि निशुल्क कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर शहर में अन्य कई नए प्रोजेक्ट पर भी जोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत महानगरपालिका कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 का बजट 9603करोड़ का रहेगा। इस साल कैपिटल कार्यों के लिए पालिका 4562 रुपए खर्च करेगी।वही रेवेन्यू आई के तौर पर पालिका को 5510 करोड रुपए की इनकम होनी है।जबकि कैपिटल इनकम के तौर पर 3676 करोड रुपए की आय होनी है। इसके अलावा अन्य बातें करें तो सूरत में वर्ष 2020 में शामिल हुए नए गांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था खड़ी करने के लिए 650 करोड रुपए से अधिक का प्रावधान बजट में किया गया है।वहीं शहर में 6 रास्तों को आईकॉनिक रोड के तौर पर डेवलप किया जाएगा। चार नए पुल बनेंगे।
बताया जा रहा है कि आगामी वर्ष में चुनाव होने के कारण पालिका ने इस वर्ष बजट में किसी प्रकार के कर में बढ़ौती नहीं की है।शहर के डिंडोली क्षेत्र में स्थित छठ गार्डन के तालाब में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में 6 नए 50 बेड की अस्पताल में भी बनाई जाएगी। चार आरोग्य केंद्र शुरू किए जाएंगे।
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी कमिश्नर ने कई नई चीजें बजट में रखी है जैसे की स्लज में से खाद बनाने के लिए 25 लाख का प्रावधान किया गया है।सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक बोतल रिवर्स वेंडिंग मशीन रखे जाएंगे। मार्केट क्षेत्र में कपड़े की थैलियां मिल सके ऐसे वेंडिंग मशीन रखे जाएंगे।इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री रीसाइकलिंग के लिए भी पॉलिसी तैयार की जाएगी।