हीरा श्रमिकों के लिए क्या कहा मनपा कमिश्नर ने? जो हीराश्रमिक…

Spread the love


कतारगाम जोन में हीरा उद्योग में बड़ी तेजी से बढ रहे कोरोना के मरीजो की संख्या को देखते हुए मनपा कमिश्नर ने हीरा श्रमिकों को सारी सावधानिया बरतने को कहा है। मनपा कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनों में यह ध्यान पर आया है कि कुछ लोगे बु्खार होने के बावजूद दवाइयां खाकर काम पर आ रहे हैं। ऐसे लोग संक्रमण को बढावा देते हैं। क्योंकि वह जिस ऑफिस में काम करते हैं वहां पर ए.सी रहने से कोरोना का भय बढ सकता है।

कमिश्नर ने ऐसी जगह पर वेन्टिलेशन की व्यवस्था की बात कही। उन्होंने कहा कि हीरा श्रमिकों को मास्क पहनना चाहिए। सोशल डिस्टैंस का पालन करना चाहिए। साथ ही फिलहाल कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें चालीस से पचास प्रतिशत हीरा श्रमिक है। इसलिए हीरा श्रमिकों को तमाम सावधानियां रखनी चाहिए। कमिश्नर ने यह भी कहा कि हीरा श्रमिकों को एक साथ हीरा की घंटी पर काम करने के बजाय बारी बारी काम करना चाहिए।

कोरोना: क्या फिर से बंद होगा हीरा उद्योग: सोमवार को फैसला
अनलॉक-1 में हीराउद्योग खुलने के साथ ही वहां पर बड़ी तेजी से कोरोना के केस सामने आ रहे है। लॉकडाउन के बाद से अब तक 135 से अधिक हीरा श्रमिकों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुका है। इसके चलते चिंतित प्रशासन फिर से हीरा उद्योग को सात दिनों के लिए बंद करने का विचार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अनमलॉक-1 में हीरा के कारखाने खुलने के बाद कतारगाम जोन में से ज्यादा कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे है। इनमें भी सबसे ज्यादा हीरा श्रमिक और हीरा की कंपनी में काम करने वाले हैं।

इसे देखते हुए प्रशासन ने सात दिनो तक हीरा कारखाने बंद करने पर विचार करना शुरू कर दिया है। मनपा कमिश्नर ने इस बारे में सूरत डायमंड एसोसिएशन और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल(जीजेईपीसी) से गुहार लगाई है। इसके चले रविवार को जीजेइपीसी और सूरत डायमंड एसोसिसएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में कई लोगों ने इसका विरोध किया। इस कारण कोई फैसला नहीं हो सका। अब फिर से सोमवार को इस बारे में सूरत डायमंड एसोसिसएशन और जीजेई्पीसी के अधिकाारियों की मीटिंग होगी।


चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेन्ट दिनेश नावडिया ने भी एक सप्ताह तक हीरा उद्यमियों से कारखाने बंद रखने की अपील की है। उन्होने कहा कि हीरा श्रमिकों में कोरोना का संक्रमण बढ रहा है। उनके कारण उनके परिवारजनों को भी संक्रमण लग रहा है। इसिलए हीरा उद्यमियों से अपील है कि वह स्वयंभू एक सप्ताह तक कारखाने बंद रखें.