सूरत
सूरत महानगर पालिका ने गुरूवार को 10 कोरोना के मरीज़ों के नाम सार्वजनिक किए। मनपा का कहना है कि जिन लोगों को कोरोना है उनके नाम घोषित करने से जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह स्वयं मेडिकल ट्रीटमेंट ले सकेंगे और प्रशासन की भी मुसीबत कम करेंगे।
पालिका ने जो नाम घोषित किए हैं उनमें तीन उपचार लेकर घर जा चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।
कोरोना से लड़ने के लिए मनपा का मास्टर प्लान
कोरोना के मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा ने मास्टर प्लान तैयार किया है। मनपा मानव सोर्स बढ़ा रही है।
बीते पांच वर्ष में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं लेने के साथ ही हाल मे ही ३१ मार्च को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया है। इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां रखने वाले शहर के लोगों से वालंटियर के रूप में जुडऩे के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।
देशभर में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, मनपा प्रशासन ने अभी से एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मनपा प्रशासन को पता है कि सामुदायिक चक्र में प्रवेश करते ही कोरोना भयावह रूप ले सकता है, इसलिए स्मीमेर अस्पताल की मल्टीलेयर पार्किंग को आइसोलेशन वार्ड में पहले ही तब्दील किया जा चुका है।
इसके लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग से बीते पांच वर्ष में जो अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके साथ संपर्क शुरू किया है। अब तक ऐसे 180 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मनपा के साथ जुड़कर सेवा देने के लिए अपनी सहमति दे चुके है।बीती ३१ मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे स्वास्थ्य विभाग के सात अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया गया है।
कोरोना पॉज़िटिव के नाम
१- रीताबेन निमेश बचकानी वाला-पार्ले प्वाइन्ट
२- फैज़ल करीम चुनारा- करीमाबाद, घोडदोड रोड
३-कुमारपाल रमणीक लाल शाह- कैलाश नगर
४- दिनेश चंद्र मेहता-नानपुरा
५-तोहलेद आरिफ़ पठान- सनसिटी, रांदेर
६-राजेन्द्र पोकरमल बैद-परवट पाटिया, शकितनगर
७-प्रशांत चौहान-कैलाश नगर,उधना
८-अहमद यूसुफ़ मोदन, रांदेर
९-संदीप भिंगराडिचा-सिंगणपोर चार रास्ता के पास,अक्षरदीप सोसायटी
१०-मंगेश विट्ठल वानारे -बमरोली रोड, हरीधाम सोसायटी
—- इनमें से उपरोक्त तीन उपचार लेकर ठीक हो चुके हैं। चौथे जन की मौत हो चुकी है और अन्य उपचाराधीन हैं