लॉकडाउन के बाद भी सामूहिक नमाज़ पढ़ रहे थे यह लोग, गिरफ्तार

Spread the love

सूरत

सूरत सहित देशभर में इन दिनों लॉकडाउन है। प्रशासन की ओर से लोगों को बिनजरूरी बाहर निकलने से मना किया गया है। इसके बावजूद कई लोग ग़लतियाँ कर रहे है। शहर में मंगलवार को भी ऐसा एक मामला पुलिस के सामने आया है।

प्रतिबंध के बावजूद सामूहिक नमाज़
भाठेना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक दर्जन युवक प्रतिबंध के बावजूद बेकरी में सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे। उन्हें सलाबत पुरा पुलिस ने गिरफ्तार कार कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के बावजूद सोमवार शाम भाठेना पंचशील नगर में स्थित यश बेकरी खुली थी। इस बेकरी पर एक दर्जन युवक सामूहिक नमाज के लिए एकत्र हुए थे।

जानकारी मिलते ही पहुँची पुलिस

सीसी टीवी सर्विलांस से इस बारे में पता चलने पर सलाबतपुरा पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद इरफान अली व उनके साथी पुलिसकर्मियों को खबर मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। बेकरी के अंदर 12 युवक बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किए सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे। जबकि उन्हें इसके खतरे और सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन की पूरी जानकारी थी।

पकड़े गए 12 लोग

सभी के खिलाफ आईपीसी 269, 188 व एपेडेमीक डीसिज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इरशाद अली शाह, नदीम कदवा, वसीम अंसारी, मोहम्मद शाकिर अंसारी, मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी, मोहम्मद शाहिद अंसारी, एजाज अहमद अंसारी, शाहरुख सिद्दीकी, शहजाद अंसारी, मोहम्मद हसन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।


शहर के कई क्षेत्रों को कोरोना क्ल्स्टर घोषित
शहर के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कोरोना क्ल्स्टर के तौर पर घोषित किया गया है। कोरोना क्लस्टर के तौर पर जिन विस्तारों को घोषित किया गया है ।उसमें वी आई पी रोड पर सूडा आवास शामिल हैं। इसे कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है। यहाँ से कोरोना के दो पॉज़िटिव केस मिले थे। इसके अलावा कोर्ट विस्तार का 70% हिस्सा कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है ।

लिंबायत क्षेत्र का आज़ाद चौक का हिस्सा भी क्ल्स्टर घोषित किया गया है ।सूरत में कोरोना पॉज़िटिव वे तीन मामले सामने आ चुके हैं । इनमें मान दरवाज़ा टेनामेंट में रहने वाली 60 वर्षीय निर्मला शांतिलाल राणा राम पूरा में रहने वाले मोहम्मद अमीन अंसारी और गार्डन मील के पास रहने वाले मुबारक पटेल का नाम आ रहा है ।इसके पहले 28 शंकास्पद केसो को दाख़िल किया गया है