सूरत में रोड एक्सिडेंट रोकने के लिए पुलिस का मास्टर प्लान! जानिए क्या है?

Spread the love

सूरत में अन्य शहरों की अपेक्षा रोड एक्सिडेंट की संख्या अधिक है। यहां पर सामान्य दिनों में हर रोज किसी न किसी की जान रोड एक्सिडेंट के कारण लगभग जाती है। यह संख्या एक से अधिक भी हो जाती है। सूरत पुलिस ने रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए मास्टर प्लान बनाया है।

इसके लिए सूरत पुलिस जून से दिसंबर तक हर महीने बारी-बारी से अलग-अलग प्रयोग करेगी। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो सूरत में रोड एक्सिडेंट की संख्या 50% से भी कम हो जाएगी। जून महीने में शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही पर फोकस किया जाएगा।

इसके बाद जुलाई में बिना एचएसआरपी प्लेट मतलब की हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर प्लेट पर, अगस्त में स्कूल वाहन और रॉन्ग साइड चलाने वाले वाहनों पर, सितंबर में लाइसेंस बिना के वाहनों पर जिसमें की खासकर स्कूल के विद्यार्थियों और कम उम्र वाले बच्चों पर, अक्टूबर महीने में गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले और शराब चलाने वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ, नवंबर में सीट बेल्ट, बिना एचएसआरपी प्लेट वाले वाहनों पर तथा दिसंबर में चालू वाहन पर बात करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए सलाह भी दी जाएगी। पुलिस इस मास्टर प्लान में सफल होती है तो सूरत में होने वाले मार्ग दुर्घटना के कम हो जाएंगी इसके अलावा पुलिस को अपने रोज ब रोज संबंधित ट्रैफिक के काम तो करने ही हैं।

व्यापारी के यहाँ से 26 लाख रुपए की चोरी

एक और जहां लॉकडाउन के कारण व्यापार उद्योग बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के सिटी लाइट क्षेत्र में मेघ सर्मन अपार्टमेंट के एक प्लायवुड के व्यापारी के यहां से चोरों ने ₹400000 की नकद और सोने चांदी के गहने मिलाकर 26 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए।


उमरा पुलिस स्टेशन में इस बारे में व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार भटार रोड पर आशीर्वाद कॉन्पलेक्स में गरोडिया प्लाइवुड एंड लैमिनेट्स नामक दुकान चलाने वाले अनिल नंदलाल गरोडिया गत रात पत्नी एवं पुत्री तथा पुत्र आयुष के साथ टीवी देखते हुए सो गए थे।

जिसके बाद सवेरे जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो उनके घर में चोरी हुई थी। उन्होंने तुरंत अपने पति को जगाया और इस बारे में जानकारी दी। अनिल भाई ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से ₹400000 और सोने चांदी के गहने गायब हो गए थे बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जाँच शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि यहाँ पर हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं।