सूरत
सूरत पुलिस कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान लाउडस्पीकर पर बोलते समय बनाई कुछ पंक्तियों के कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सूरत के उधना पुलिस थाना में कार्यरत एक पुलिस कर्मी को सूरत की दो हज़ार करोड़ रूपए का टर्न ओवर करने वाली एक बड़ी कंपनी ने लॉकडाउन में जागृति के लिए ब्रान्ड तौर पर चुना है। दरअसल बात यह है कि कोरोना-१ के दौरान लोगों को घर में रहने की नसीहत देने के दौरान उधना पुलिस थाना के एक पुलिसकर्मी ने दो चार पंक्तिया बनायी थी।
इसमे बताया था कि तोड़ देंगे तुम्हारे शरीर का कोना -कोना लेकिन होने नहीं देंगे तुमको कोरोना। आप समझो हम आप की भलाई के लिए यह कर रहे है।यह लाइनें सोशल मीडिया में अभी खुब वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी है। उधना पुलिसकर्मी के इन लाइनो को बड़े बड़े पुलिस अधिकारियों ने देखा। वही बॉलीवुड के निर्देशक ने भी तारीफ की है। पुलिस कर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए किए गए प्रयास की सभी जगह चर्चा हो रही है।
जिस पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल हुआ उन प्रवीण पाटिल का कहना है कि हीरा कंपनी से उन पर फ़ोन आया था कि वह लोगों में लॉकडाउन के दौरान जागृती के लिए एक मैसेज मे उनकी फ़ोटो इस्तेमाल करना चाहते है। इसलिए सूरत पुलिस का नाम हो साथ ही लोगों में घर से बाहर नहीं निकलने की जागृती आए इसलिए छूट दे दी। इसके लिए सिर्फ़ मौखिक बात हुई है।
उनके बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट नही हुआ। इसके लिए कोई रूपए भी नही लिए। मेरा उद्देश्य सिर्फ़ यह है कि पुलिस कमिश्नर आर बी ब्रम्हभट्ट के नेतृत्व में पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए जिस तरह से अपना कर्तव्य निभा रही है यह लोगों तक जाए और वह कोरोना के ख़िलाफ़ जागृत हो सकें।
इस पुलिस के जवान के फ़ोटो के साथ हीरा कंपनी ने यह लिखा है कि हम कल घर से बाहर निकल सकें इसलिए यह आज बाहर हैं।