शहर में बीते दिनों कतारगाम गांव क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं ने पुलिस का ध्यान सीरियल किलर की ओर खींचा है। सूरत पुलिस इन मामलों में सिरियल कीलर की थियरी पर काम कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कतार गांव क्षेत्र में शुक्रवार कि सुबह एक 20 से 25 वर्षीय भिक्षुक की लाश मिली थी। उसे पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिया है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ और पुराने मामलों के सहारे जाँच शुरू की है।
अश्विनी कुमार रोड पर 3 महीने पहले भी इसी तरह की हत्या की हुई दो जनों की लाश पुलिस चौकी के पीछे ब्रिज के नीचे से भवानी सर्कल की झाड़ियों में मिली थी इनकी पहचान भी अभी नहीं हो सकी है पुलिस को इतना माफ एकला घटना में एक ही समानता नजर आ रही है तीनों मृतक उड़ीसा के होने की संभावना है।
अमरीकी वैज्ञानिक का दावा, चिकन से और फैल सकती है बिमारी
कोरोना के कारण बीते चार महीने से दुनिया के सभी देश परेशान है, लाखों लोग बेरोज़गार हो चुके है। कई देशों की आर्थिक हालत लचर हो गई है। कोरोना की दवा ढूँढने के लिए कई देश के वैज्ञानिक रात-दिन मेहनत कर रहे है।
ऐसे मेंअमेरिका के एक वैज्ञानिक डॉक्टर माइकल ग्रेगर कि चेतावनी दी है कि जानवरों जानवरों को खाने की हमारी आदत बहुत बड़ी मुसीबत ला सकती है। उन्होंने शाकाहार पर जोर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चिकन में से फैलने वाली महामारी खूब बहुत ज्यादा होगी और वह दुनिया के आधी आबादी को समाप्त कर दे ऐसी हो सकती है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर बीते दिनों कई वैज्ञानिकों ने कई भविष्यवाणियां की हैं। कुछ लोग तो जानवरों की मार्केट बंद करने की भी बात कर रहे हैं।
कोरोना को लेकर समय-समय पर नई नई बातें सामने आती रही है। कभी कहा जाता है कि कोरोना चमगादड़ से निकला है, तो कभी प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न होने की बताई जाती है। कहीं कहीं तो इसे लैब बनाया गया होने की भी बात सामने आती है।
अलग-अलग रिसर्च में यह भी दावा किया जाता है कि मांसाहार से कई लोगों को बीमारी का खतरा है धीरे-धीरे लोगों को शाकाहार का महत्व पता चल रहा है और कई वैज्ञानिकों की ओर से संशोधनों में भी मांसाहार को छोड़कर शाकाहार की बात कही गई है।