राज्य में बढ़ते कोरोना मरीज़ों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर पुलिस को अब मास्क नहीं पहनने वालों से दंड वसूल करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा अहमदाबाद सहित कई शहरों में तो मास्क नहीं पहनने वालों के लिए ईमेमो भेजे जाने की बात चल रही है।
ऐसे में लोगों की दुविधा बढ़ गई है कि यदि वह मास्क पहनते हैं तो हेलमेट पहनने पर उन्हें असुविधा होगी।
क्योंकि एक तो पहले से ही गर्मी का मौसम है। ऐसे में यदि कोई फूल हेलमेट पहनता है मतलब कि सिर और नाक दोनों ही ढका हुआ रखता है तो मास्क पहनने पर गर्मी और बढ़ जाएगी और बेचैनी होगी। ऐसे में वाहन चालक परेशान है कि वह हेलमेट पहनते हैं तो मास्क किस तरह पाएंगे। इसे लेकर शहरीजनों में चिंता है।
इसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत सुंबे ने मीडिया को बताया कि जो लोग फूल हेलमेट पहने और चेहरा दोनों ही ढका होगा उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। जो लोग सिर्फ सिर ढकने वाला है उन्हें पहनना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन 70 से 80 मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन की नींद हराम हो गई है। बाद में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने से राज्य सरकार ने पुलिस को मास्क नहीं पहनने पर दंड की जिम्मेदारी दी है।
पहले यह ज़िम्मेदारी सूरत महानगर पालिका को दी गई थी लेकिन कोई नहीं डरता था। इसके कारण राज्य सरकार ने जिम्मेदारी है एक-दो दिनों के बाद पुलिस अपने इस काम में जुट जाएगी मास्क नहीं पहनने वालों से दंड लिया जाएगा।