डिजिटल बन रहे रेडी चालकः पीएम स्वनिधी योजना के तहत लिया 1.37करोड कैशबेक

Spread the love

14 फरवरी तक 98 हज़ार से अधिक रेडीचालको ने लिया 126.99 करोड की लोन
सूरत
केंद्र सरकार की ओर से रेडी चलाने वाले तथा छोटा व्यापार करने वाले छोटे व्यापार को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से वर्ष 2020 से शुरू की गई पीएम स्वनिधी योजना के तहत सूरत में 14 फरवरी तक 98,311 से अधिक छोटे व्यापारियों को 10 हज़ार रुपए से ले कर पचास हज़ार रुपये तक का लोन दी गई है। यह राशि 126.99 करोड रूपए तक है।इस योजना के तहत सरकार ने डिजिटल पेमेन्ट को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया है।जिसका लाभ बड़ी संख्या में रेडी चालकों ने लिया है।योजना के तहत रेडी चालकों को 1.37करोड रुपये का कैशबैक भी अभी तक दिया जा चुका है।
सूरत महानगर पालिका मध्यस्थी के तौर पर
केंद्र सरकार ने रेडी चलाने वालों के लिए सन 2000 मे योजना शुरू की थी।इस योजना के तहत उन्हें 10 हज़ार रुपये से 50, हज़ार रुपया तक का ऋण दिया जाता है।सूरत महानगर पालिका इस योजना में रेडी चालकों और बैंक के बीच की मध्यस्थी के तौर पर काम कर रही है। ज़्यादातर रेडी चालकों को बैंक से लोन लेने में दिक़्क़त न आए तथा ज़रूरी प्रक्रियाएं सरलता से हो सकें इसलिए सूरत महानगर पालिका के अधिकारी उनकी मदद करते हैं। पहली बार 10, हज़ार रुपये का लोन पूरा होने पर वह व्यापारी दोबारा 20, हज़ार और तीसरी बार 50, हज़ार रुपये का लोन ले सकता है।सूरत में बड़ी संख्या में रेडी चालक सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं।
ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन पर सरकार की ओर से इन्सेन्टिव
अधिकारियों का कहना है कि रोज़ 30 से अधिक लोग लोन के लिए फ़ॉर्म भर रहे हैं। इस योजना की एक खासियत यह है कि यदि लोन लेने वाला रेडी चालक व्यापारी एक महीने में 25 रुपये से अधिक वाले100 से अधिक ट्रांजेक्शन करता है और लगातार बारह महीने तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन उसके युपीआई अकाउंट में हो रहे हैं तो सरकार से प्रति माह के 100 रुपये के हिसाब से इन्सेंटिव देती है।इस तरह से अभी तक सूरत में 14 फ़रवरी तक 1.37 करोड रुपये का इंसेंटिव सरकार की ओर से दिया जा चुका है।
52 हज़ार से अधिक रेडी चलाने वालों के युपीआई सक्रिय
पीएम स्वनिधी योजना के तहत सूरत में लोन लेने वालों मे हाल मे 52 हज़ार से अधिक लोन धारकों का युपीआई अकाऊन्ट चल रहा है।सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत लोन धारकों को ब्याज इंसेंटिव के तौर पर 2.51 करोड रुपये से अधिक राशि दी है। हाल में भी इस योजना के तहत लोगों को लोन दिया जा रहा है।

लोनधारको की संख्या
रक़म ————लोनधारक
10000—-78518
20000—16394
50000—-2963

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>