पटियाला स्थित एशिया के लार्जेस्ट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से साल 2019-20 के सत्र में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग के योग डिपार्टमेंट में सूरत गुजरात की हिना शाह 76.13 अंक लाकर डिसीप्लिन टॉपर हुई है। पूरे इंस्टीट्यूट के 328 ट्रेइनी के बीच प्रथम तीन स्थान में आकर हीना शाह ने योग के क्षेत्र में सूरत का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि हिना शाह योग के बारे में लोगों को समझाने और योग से होने वाले लाभ को समाज में जागृति लाकर बांट रही हैं। हिना साह ने देशभर में अलग-अलग सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल,कॉलेज रेलवे डिपार्टमेंट,पुलिस डिपार्टमेंट, बालाश्रम जीएसआरटीसी सहित कई स्थानों पर लोगों को योग का लाभ मिल सके।
इस लिए निशुल्क योग भी करवाया हैं हिना कहती है कि तनावपूर्ण जिंदगी में यदि लोग नियमित योग करें तो वह अपने जीवन से तनाव को कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नियमित योग करने वालों को शारीरिक तकलीफ में भी कम रहती हैं।
बीते दिनों में लोक डाउन के दौरान लोगों का व्यापार उद्योग बंद हो जाने से वह बहुत ही तनाव में थे। उस दौरान भी इतने लोगों को नियमित योग प्राणायाम आदि कराकर तनाव से दूर रहने की सीख दी।
हिना शाह अब तक शहर और देश भर में 300 से अधिक योग कैम्प कर चुकी हैं।अपने जीवन में आगे भी योग का लाभ लोगों को मिले ऐसे प्रयास करते रहेंगी।