सूरत
सूरत शहर में कोरोना पॉज़िटिव के मामले में तेज़ी से बढ रहे है। यहाँ पर ठीक होने वालों का दर भी बढ़ा है लेकिन सच्चाई यह भी है कि कोरोना के मरीज भी तेज़ी से बढ रहे है। सूरत देश में कोरोना के मामलों में सबसे ऊपर के दस शहरों में शामिल हो चुका है।
सूरत शहर और ज़िले में कोरोना के कुल १००० के क़रीब मामले दर्ज हो चुके है| इनमें से ३८० के क़रीब मामले लिंबायत क्षेत्र से है जो कि ,१२ राज्यों मे कोरोना पॉज़िटिव मामलों से अधिक है। यदि तुलनात्मक नज़रिए से देखे तो झारखंड में ११४, त्रिपुरा में १६०, आसाम में ९०, उत्तराखंड में ७२, हिमाचल में ६६, छत्तीसगढ़ में ६०, मेघालय में १३, गोवा में ७मणिपुर में दो तथा अरूणाचल, सिक्किम और मिजोरम में एक एक मरीज दर्ज हुए है।
लिंबायत ज़ोन में ज़्यादा मरीज दर्ज होने का कारण यहाँ के लोगों के सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करना माना जा रहा है। लिंबायत के मानदरवाजा टेनामेंट से ही १०० से अधिक मामले मिले थे।फ़िलहाल मनपा मे लिंबायत को शहर से अलग जैसा बनाकर टापू जैसा कर ट्रीटमेंट शुरू किया है। मनपा कमिश्नर ने यहाँ पर बच्चों, वृध्दों का अलग से लिस्ट बनाने के लिए सर्वे शुरू किया है। साथ ही घर घर आयुर्वेदिक और होमियोपैथी दवा का वितरण किया जा रहा है।
सूरत शहर और ज़िले की बात करें तो सूरत अब कोरोना के मामले में आगे दस शहरों में से नौवे स्थान पर आ गया है। मुंबई में १६७३८, दिल्ली में ८४७०, अहमदाबाद में ७१८१, चेन्नई में ५६३७,पुणे में ३३१४ थाने में ३२८७ इन्दौर में २३०० और जयपुर में १३७६ मामले अभी तक दर्ज हुए है।