आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन की शुक्रवार को आयोजित मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें देर से पेमेन्ट करने वाले व्यापारी से ऑर्डर नहीं लेने की सप्लायर की मांग सहित विविध मुद्दे पे भी चर्चा की गई।मीटिंग में फ़ैसला किया गया कि आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को पेमेंट के मामलों में समय सीमा के अनुसार ही काम करने वाले व्यापारी से काम करने की सलाह सभी को दे कर, सप्लायर का सहयोग करेगा।
किसी भी परिस्थिति में 90 दिन से अधिक के भुगतान बकाया रहने पर एजेंट,एजेंसी और आढ़तिया अपने तरफ से कोई आर्डर नहीं देवें, इस सम्बन्ध में सभी को दिशा निर्देशित किया जायेगा
सदस्यो का कहना था कि अधिक व्यापार करने की बजाये, कम व्यापार हो लेकिन गुणवत्तापूर्ण व्यापार हो। इसके लिए सभी एजेंट,एजेंसी और आढतियों को व्यापक रूप से एकजुट भी किया जाएगा।साथ ही, वैसे सप्लायर जो बाहर शहर के एजेंट से काम करते हैं, उनके लिए सप्लायर को भी कमर कसना होगा की उन एजेंट से काम धीरे धीरे रस्ते पर लाने का प्रयास खुद आरभ करेंगें।
आज के मीटिंग में प्रहलाद कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, केदार नाथ अग्रवाल, महेश चन्द जैन सचिन, रजीव ओमर, संजय मोदी, बजरंग गुप्ता , नितेश पंजावानी, जय प्रकाश अग्रवाल, सुभाष जैन, झाबर माल गोयल, अशोक बजारी, घनश्याम बंसल, गौरी शंकर मेहता, आनंद कुमार अग्रवाल, प्रेम कुमार मखरिया, अक्षत बागरिया आदि सदस्य उपस्थति थे।