सूरत के कपड़ा उद्यमी ने बनाया यह कपड़ा यदि अपने दावे पर सच साबित हुआ तो आगामी दिनों में कोरोना से बचने में सरलता होगी। क्योंकि हमेशा कुछ नया करने वाले सूरत के एक कपड़ा उद्यमी ने एंटीवायरस और एंटीबैक्टीरियल कपड़ा बनाया है। जिसे कि पुरुष पैंट, शर्ट और महिलाएं कुर्ती और साड़ियों के जरिए विविध तरह से डिजाइन बनाकर पहन सकती हैं।
यह कपड़ा सूरत के गोकुल फैब्रिक ने बनाया है। गोकुल फैब्रिक के मालिक सुभाष धवन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जहां दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है। अभी तक इसकी दवा नहीं बन सकी है। कोरोना के कारण लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग मर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने जो फैब्रिक बनाया है। वह लोगों को वायरस से बचा सकता है।
यह कपड़ा एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरस होने के कारण लोगों को संक्रमण का खतरा भी बहुत कम रहेगा। यह कपड़ा गोकुल फैब्रिक में ही स्पिनिंग प्रिंटिंग और प्रोसेसिंग किया गया है। इस कपड़े की कीमत भी सामान्य कपड़ों की अपेक्षा बहुत ज्यादा नहीं है। धवन ने बताया कि इस कपड़े को उन्होंने लोगों की जरूरत को समझते हुए तैयार किया है।सरकार की प्रमाणित लेबर बैटरी में इसे एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरस के तौर पर प्रमाणित किया गया है।
इस कपड़े की बुनाई स्पिनिंग, प्रोसेसिंग, सहित तमाम प्रक्रियाएं गोकुल फैब्रिक में ही हुई हैं इसे गारमेंट के तौर पर महिलाएं साड़ी और ड्रेस में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा पुरुष पैंट, शर्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस कपड़े को 50 बार तक भी तैयार किया इस्तेमाल किया जाए तो भी कपड़ा अपना काम करेगा। इस कपड़े को बनाने में विशेष केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। इसमें कुछ नैनोटेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट भी हैं सर्फेस, कोटिंग, स्प्रे कोटिंग पेड एप्लीकेशन या एग्जिट का प्रयोग भी किया गया है।