कोरोना के केस बढ़ने के कारण रिंग रोड स्थित सूरत टेक्सटाइल मार्केट की पांच दुकानें बंद कर दी होने की जानकारी सामने आ रही है।मिली जानकारी के अनुसार महानगरपालिका की टीम ने यह कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के मामले मिलने के कारण सतर्कता के तौर पर प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। इसके दो दिन पहले ही मनपा प्रशासन ने व्यापारियों को पूरी सावधानी रखने का आग्रह किया था। हीरा उद्योग और कपड़ा उद्योग में तेजी से कोरोना के केस मिलने के कारण प्रशासन चिंतित है।
मनपा प्रशासन ने कतारगाम जोन में अधिक संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के कारण हीरा उद्योग पहले से ही बंद करवा दिया है। इसके बाद टेक्सटाइल में भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन बार-बार व्यापारियों से नियमों का पालन करने को कह रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को सूरत टेक्सटाइल मार्केट में चार दुकानों को सील किए होने की जानकारी सामने आ रही है।
फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के केस मिलने के कारण गुरूवार की शाम को सूरत टैक्सटाइल मार्केट मे पांच दुकानें सील की गई।
बताया जा रहा है कि यहां से कोरोना के मरीज मिले थे। जिसके चलते मनपा प्रशासन ने कार्रवाई की है। फ़िलहाल मनपा ने मार्केट से जुड़े तमाम लोगों को क्वारंटाइन रहने को कहा है और आनेवाले दिनों में सबकी जाँच भी की जाएगी।
फोस्टा के रंगनाथ शारडा ने बताया कि मनपा प्रशासन ने मीटिंग मे पहले ही कह दिया था कि किसी मार्केट में 15 के करीब केस आ जाते हैं तो प्रशासन वह मार्केट भी सील कर सकते है। इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।
सूरत टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी भी विक्की भूतड़ा ने बताया कि गुरुवार की शाम मनपा की ओर से कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले दुकान के संचालकों को कोरेना संक्रमण होने के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इनमें से दो दुकान एक मालिक की है और दो दुकान अन्य मालिको की है।
कपड़ा कारोबारी नरेन्द्र साबू ने बताया कि कुछ दिनों पहले कोरोना के केस मिले थे उसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।