सूरत के सप्लायरों ने AKAS (आढ़तिया कपडा एसोसिएशन,सूरत) से करी अपील
समय से पेमेंट मँगवाने के लिए एजेंट,एजेंसी और आढ़तियों को नियम बनाने के लिए की अपील
सप्लायर ने बोला 90 दिन से अधिक बिल का भुगतान लेट होने पर न करे कपड़े की मांग और कोई ऑर्डर व्यापारियों का ना ले और न करे हमे शर्मिंदा
आगे से एजेंट,एजेंसी और आढ़तियों को 90 दिन से अधिक लेट करने वाले व्यापारी से न लिया जाए ऑर्डर फॉर्म।
किसी भी एजेंट, एजेंसी का व्यापारी का पेमेंट लेट होने पर उसके दूसरे व्यापारी पर भी रोक लगाई जाएगी जब तक पहले वाले का पेमेंट क्लियर न हो जाए।
बड़ी तादाद में सभी मार्केट से आढ़तिया कपडा एसोसिएशन सूरत में सप्लायर की ऐसी अपील के लिखित पत्र के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं l
कुछ महीनों में ही AKAS के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों के व्यापार सुधार के सुझावों को देखते हुये सूरत के व्यापारी वर्ग में व्यापार के प्रति नई ऊर्जा का संचालन निरंतर हो रहा है l व्यापार वृद्धि और सुधार की कड़ी को मजबूत करने के लिये AKAS सदैव व्यापरियों के साथ मंत्रणा भी करता रहता हैं l
इस कड़ी में समयसे पेमेंट मँगवाने के लिए एजेंट, एजेंसी और आढ़तियों को संकल्पित कराने, समय सीमा 45 दिन से पेमेंटचालू करवाने और अधिकतम 60 दिन तक भुगतान करने का पालन करने वाले व्यापारी से ही कारोबार करने के लिए एजेंट ,एजेंसी और आढ़तियों को बाध्य करने का आग्रह सप्लायरों ने आढ़तिया कपडा एसोसिएशन, सूरत से किया है l
आवेदन देने वालों में M-2 से विमल अग्रवाल ,मुकेश मनध्यानी ,प्रभात सिंह वाधवा,राजेन्द्र सिंह, साई खाटिक मार्केट से सुरेंद्र जी अग्रवाल, कोहिनूर मार्केट से संदीप अग्रवाल, मिलेनियम मार्केट से कमलेश जैन, प्रेम माखरिया ,शशि अग्रवाल, अशोक बाजारी, जे जे मार्केट से किशन अग्रवाल उपस्थित रहे l
इनसभी बातों पर AKAS ने विचार करने का आश्वासन सप्लायर्स को दिया है l जल्द ही कोई ठोस निर्णय ले कर AKAS सभी को अवगत भी करायेगा l