सूरत सहित गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत से शहर के कपड़ा बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी का माहौल है. खुशी जाहिर करने के लिए जेजे एसी मार्केट में व्यापारियों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत से समर्थकों में खुशी की लहर है. बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी भी भाजपा की जीत से खुश हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी बड़ी संख्या में व्यापारी प्रचार में सक्रिय थे और नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गुरुवार सुबह नतीजे घोषित होते ही बाजार में व्यापारियों में भी गहमागहमी रही।
दोपहर 2 बजे तक सूरत की सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होने के साथ ही जेजे एसी बाजार में व्यापारी जुटे और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी भी भाजपा की टोपी और सैश पहने मौजूद रहे। जेजे एसी बाजार के अलावा अन्य बाजारों में भी व्यापारियों ने भाजपा की शानदार जीत का जश्न मनाया।