वीवर बोले कपड़े की लागत ढाई रूपए से चार रूपए हो गई बिजली कंपनी के कारण !

Spread the love


सूरत वीवर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को ज़िला कलक्टर को ज्ञापन देकर 31 दिसंबर तक बिजली बिल में से फ़िक्स चार्ज नहीं लेने की माँग की है। साथ ही बीते दिनों मे लॉकडाउन के दौरान जो बिल दिए गए है।

उसके स्थान पर फ़िर से सुधार कर नए बिल देने की माँग की है।वीवर्स विजय मांगुकिया ने बताया कि बिजली कंपनी की ओर से जो बिजली बिल दिया गया है। वह ग़लत है।

लॉकडाउन के पहले हमें प्रति मीटर ग्रे कपड़े की उत्पादन क़ीमत ढाई रूपए पड़ती थी लेकिन अब नए औसतन बिल के कारण कपड़ों की लागत क़ीमत चार रूपए हो गई है। हम यह लाइट बिल नहीं भरेंगे। बिजली कंपनी वसूली के लिए आएगी तो हम ग्रे और यार्न दे देकर डिफ़ॉल्टर होना मुनासिब समझते है।


उल्लेखनीय है कि फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने इस बारे में विरोध करते हुए कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री से फ्क्सिड चार्ज हटाने की माँग की है। इसके पहले फैडरेशन ऑफ इन्डियन आर्ट सिल्क वीविंग इन्डस्ट्री ने भी राज्य सरकार से गुहार लगाई थी।