सुरत
कोरोना का संक्रमण तेजी से सूरत में फैल रहा है। सूरत में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 से उपर पहुंच गई। अब तक सूरत में सात लोगों की जान जा चुकी है। इसमे किसी की विदेश की हिस्ट्री नहीं है। सूरत के लोगों में स्थानीय संक्रमण से कोरोना की बीमारी तेजी से फैल रही है। यदि सूरत के लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नही करेंगे और मास्क नहीं पहनेंगे तो परिस्थिति और गभीर बन सकती है।
िमली जानकारी के अनुसार सूरत में अब तक कोरोना से सात लोगों की जान जा चुकी है। इनमें किसी की विदेश की हिस्ट्री नहीं सामने आई। सूरत में कोरोना के कारण सबसे पहली मौत हीरा के 67 साल के व्यापारी दिनेश महेता की हुई थी। उनकी कोई विदेश हिस्ट्री नही थी। वह दिल्ली और जयपुर गए थे। इसके बाद जो छह मौत हुई है उसमें तो किसी की सूरत के बाहर ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है। दूसरी मौत पालनपुर कैनाल रोड पर रहने वाले रजनीबेन लालाणी की हुई थी। बताया जा रहा है कि उनके लड़के की दुकान राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट में हैं और वह मुबंई गया था। इस तरह उन्हें चेप लगा हो सकता है। इसके अलावा रमेश राणा, एहेसान रसीद खान पठान तथा याश्मिन अब्दुल वहाब की हिस्ट्री सुरत के बाहर की नहीं है। इसके अलावा शनिवार जिन दो की मौत हुई वह लिंबायत की तबस्सुम शेख और उधना क्षेत्र के 65 वर्षीय जलाल करीम घिया वह भी बाहर नहीं गए थे।
इससे सीधे यह पता चल रहा है कि सूरत के लोग अब स्थानीय संक्रमण का शिकार बन रहे हैं यदि आने वाले दिनों में भी सूरत के लोगो ने सोशियल डिस्टैस का पालन नहीं किया और मास्क नहीं पहने तो समस्या और बढ सकती है। दूसरी ओर देखें तो जो लोग विदेश से आए थे वह ठीक हो कर जा चुकें हैं।
मनपा कमिश्नर बारा-बार लोगों से सोशल डिस्टैंस पालन करने और मास्क पहनने के लिए अपील कर रहे हैं, जो नहीं पहन रहा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं सुधर रहे।
मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कोविड कमांडो एक्शन प्लान सामने रखते हुए कहा कि इसके तहत आमजन के सहयोग से कोविड कमांडो की टीम गठित की जाएंगी। यह टीमें उन स्लम बस्तियों में जाकर लोगों की जाँच करेंगी।
कोविड कमांडो की टीम गठित की जाएंगी
मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कोविड कमांडो एक्शन प्लान सामने रखते हुए कहा कि इसके तहत आमजन के सहयोग से कोविड कमांडो की टीम गठित की जाएंगी। यह टीमें उन स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना की भयावहता के साथ ही इसके कारण और उससे बचाव के उपाय समझाएंगे, जो कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं। आयुक्त ने कहा कि कोविड कमांडो के लिए वालंटियर्स की जरूरत होगी। जो भी व्यक्ति वालंटियर बनकर मनपा के साथ जुडकर कोविड कमांडो के रूप में काम करना चाहता है, उसे मनपा की हेल्पलाइन या ई मेल पर संपर्क करना होगा।