सूरत से ओडिशा जा रही बस का एक्सिडेंट, एक की मौत,एक गंभीर

Spread the love


सूरत
लॉकडाउन के दौरान सूरत से ओडिशा जा रही लग्जरी बस का कंधमाल और गंजाम जिले के बीच एक्सिडेंट हो जाने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत से 70 लोगों को ले जार रही लग्जरी बस जी-जे 18 एक्स 2693 गत रोज सूरत से ओडिशा के लिए रवाना हुई थी। जब वह शनिवार की रात ओडिशा के गंजाम रास्ते पर  कलिंगा घाटी से गुजर रही थी उस दौरान ड्राइवर ने स्टेरिंग पर से काबू गूमा दिया। इस कारण एक्सिडेंट हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड सहित मेडिकल की टीम पहुंच गई और बस में फंसे लोगों को निकाला। पुलिस अधिकारी जयकृष्णा बेहरा ने बताया कि ड्राइवर बस को तेजी से चला रहा होने की आशंका है। इस कारण बस के टायर सड़क पर लोहे की रैलिंग से टकरा गए। इसके बाद ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मार दी।
 उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन में सूरत से ओडिशा के 325 श्रमिक पहुंच गए है। प्रशासन ने बाहर से आने वालों से संक्रमण नहीं फैले इसलिए 14 दिन आने वालों को क्वारेन्टाइन में रखने को कहा है। ओडिशा के ट्रांसपोर्टेशन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि सूरत में ओडिशा के अंदाजन छह लाख लोग रहते हैं। लॉकडाउन के कारण वह परेशान हो गए हैं। वह कई दिनो से अपने वतन जाना चाहते है। अब सरकार की ओर से छूट दिए जाने के कारण वह बस से वतन जा रहे है। हालाकि शनिवार को ट्रेन भी शुरू हो गइ है।