सूरत
एक ओर जहाँ लॉकडाउन के कारण लोगों को लोगों से मिलना मुश्किल हो रहा है, वहीं सूरत के एक कोर्पोरेटर ने कलेक्टर को आवेदन देकर पुलिस प्रोटक्शन की माँग की है। नगर सेवक का आरोप है कि उनके क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, और भीड़ जुटाकर उनके घर पर आते हैं। ऐसे में उन्हें संक्रमण का भय लग रहा है। इसलिए उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन की माँग की है।
बुधवार को गोडादरा-डिंडोली के कोर्पोरेटर राव साहेब पाटिल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है कि, जब से लॉकडाउन का अमल शुरू हुआ है।तब से, उनके क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में लोग उनके के घर पे आ जाते हैं ।इसके चलते संक्रमण का भय उत्पन्न होता है ।प्रशासन को लॉक डाउन का अमल सख्ती से करवाना चाहिए। आवेदन में कहा है कि सरकार के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन करने में लोग आनाकानी कर रहे हैं।
सूरत मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को बार बार वह लॉकडाउन का पालन करने के लिए सलाह दी जा रही है ।साथ ही जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की जा रही है ।लेकिन इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में अभी भी लॉकडाउन का पालन करने से नहीं कर रहे हैं ।
मनपा ने बीते 3 दिन से लॉकडाउन का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंस कमल नहीं करने वालों को आर्थिक दंड देने की शुरुआत की है।अभी तकसूरत में कोरोना के कारण चार लोगों की जान जा चुकी है। इसके चलते प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।